T10 की नेशनल लीग कल से होगी से प्रारंभ!


काशीपुर, उत्तराखंड
t10 सेक्रेटरी नवीन सिंह बिष्ट ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप रामनगर रोड पर स्थित शैंफर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में दिनांक 16 से 18 तारीख तक आयोजित की जाएगी
इस नेशनल लीग का प्रारंभ 16 जून को सुबह 11:00 बजे रखा गया है जबकि प्राइज डिसटीब्यूशन सेरिमनी 18 तारीख को दिन में 3:00 बजे की जाएगी!इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश ,दिल्ली तमिलनाडु, जम्मू एंड कश्मीर समेत कुल 8 राज्यों की टीमें आ रही है! T10 क्रिकेट एसोसिएशन का यह पहला नेशनल है जो कि काशीपुर में आयोजित किया जा रहा है! यह मैच 10 -10 ओवरों के होंगे और day-night आयोजित की जाएंगे!
ऑल इंडिया सेक्रेटरी श्री अमित राठी जी है! इसके ऑल इंडिया अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह है!
एशिया के देशों में पहले से ही t10 क्रिकेट काफी प्रचलित है!
बंधुओं से विशेष निवेदन :-
अतः सभी पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कृपया आकर कवरेज कर लें और अपने अखबार में उचित स्थान दें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *