दोस्तों अगर आप भी उत्तराखंड के निवासी हैं और तहसील के कार्यों से खुश नहीं है तो आप मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकते हैं. हमारे एक सहयोगी को भी खसरा खतोनी कि जरुरत थी लेकिन 5 दिन से तहसील से खतोनी नहीं निकल पा रही थी. तो उन्होंने उत्तराखंड मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर संपर्क किये और एक शिकायत पत्र भेजा. जिसका एक सेम्पल यहाँ आपको दिया जा रहा है. आप आसानी से इसे कोपी करके अपने लिए एक आवेदन तैयार कर सकते हैं .
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आवेदन (CM Helpline Uttarakhand Complaint for Tehsil Khatauni)
आप इसे दिए गए प्रारूप में अपना नाम, पता, संपर्क, तहसील, और करवाए जाने वाले कार्य बदल सकते हैं और अपने लिए कुछ ही मिनटों में सिकायत पत्र तैयार कर सकते हैं.
सेवा में,
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,
उत्तराखंड सरकार
विषय: तहसील में खसरा-खतौनी न निकलने की समस्या के संबंध में शिकायत
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राम अरोरा, निवासी दुर्गा मंदिर, अयोध्या रोड, जिला-उधम सिंह नगर, उत्तराखंड का निवासी हूँ. आपकी ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। तहसील काशी में खसरा-खतौनी 18 नवंबर 2024 से नहीं निकल रही है। इस समस्या के कारण जनता को काफी परेशानी हो रही है।
मेरे मामले में, भूमि विवाद के समाधान हेतु एसडीएम से स्टे लेना आवश्यक है, लेकिन खसरा-खतौनी न निकलने के कारण कार्रवाई रुक गई है।
आपसे निवेदन है कि संबंधित अधिकारियों को इस समस्या के शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित करें।
धन्यवाद।
सादर,
राम अरोरा
Mob. No. – 98378xxxxx
E-mail – newsonenation24@gmail.com