New Cheque Book Issue Application in Hindi : चेक बुक एप्लीकेशन हिंदी

अगर आपका किसी बैंक में खाता है तो आपको चेक बुक कि जरुरत जरुर पढ़ी होगी. क्योंकि चेक से पैसों का लेनदेन करना बहुत पुराना और सुरक्षित तरीका है. तकनीक के युग में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन को सुरक्षित नहीं मानते. इसीलिए वह चेक द्वारा लेनेदेन करते हैं. बड़ी बड़ी कम्पनियां और संस्थाएं भी चेक द्वारा पेमेंट लेने और देने को सुरक्षित मानती है, इसीलिए बैंकों में चेक का चलन अभी भी बहुत अधिक होता है. लेकिन चेक से लेनदेन के लिए आपके पास अपनी चेक बुक होनी बहुत जरुरी है. लेकिन  कई लोगों के पास या तो अपनी चेक बुक नहीं होती या उनकी पहले वाली चेक बुक समाप्त हो गई होती है. ऐसे में आपको बैंक से नई चेक बुक लेनी होती है. और उसके लिए बैंक को आवदेन करना होता है. आज हम आपको बैंक से  चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म “चेक बुक एप्लीकेशन हिंदी (Check Book Ke Liye Application)”  का सैंपल शेयर कर रहे हैं. जिससे आपको आसानी से चेकबुक मिल जायगी.

चेक बुक एप्लीकेशन इन हिंदी (Checkbook Ke Liye Application in Hindi)

सेवा में ,
शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
काशीपुर शाखा
उधम सिंह नगर – 244713

विषय – नयी चेक बुक प्राप्त करने के लिए निवेदन 

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके प्रतिष्ठित बैंक का कई वर्षों से ग्राहक हूँ। मेरी बचत खाता संख्या है – 1234567890123 । आपके बैंक द्वारा जो चेक बुक जारी किया गया था ,वह अब समाप्त हो गया है। अतः मुझे अब नए चेक बुक की आवश्यकता है।

आपसे निवेदन है कि मुझे नयी चेक बुक देने कि कृपा करें । इस सम्बन्ध में आपकी त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा है।

सधन्यवाद

भवदीय

जीतू भाई

पुत्र – श्री ओ पी अरोरा

पता – मकान न- 999
NETCITY काशीपुर,

उधम सिंह नगर- उत्तराखंड

खाता संख्या – 1234567715715
दिनांकः 08/01/2021


किसी भी बैंक से Cheque Book Issue Karne Ke Liye Application in Hindi (Application for Cheque Book in Hindi) ही काम आ सकती है . इसमें आपको केवल कुछ परिवर्तन करने होते है, जैसे बैंक का नाम बांका खता नंबर, पिता का नाम, पता, तारिख, मोबाइल नंबर आदि. इसके बाद अप इसका प्रिंट लेकर और उसपर अपने हस्ताक्षर करकर बैंक में जमा करेंगे तो आपको नई चेक बुक मिल जायगी.


चेक बुक एप्लीकेशन English (Application for Cheuqe Book Issue in English)

To
The Bank Manager
State Bank of India
Kashipur Main Branch
Uttarakhand, India

Sub: Requesting a New Cheque Book.

Dear Sir/Madam,

I would like to hereby inform you that I have been maintaining a SB account since last 10 years. I don’t have any Cheque Book received from bank yet. As I have stated a new business and require Cheque leaves for various transactions, I hereby request you to issue me a fresh Cheque Book with atleast 100 leaves against my Saving Bank account number 1234567890123 [Write your full SB A/C number]. I would be grateful if you issue me the same as early as possible.

Date: 08-01-2021
Place: Kashipur

Yours sincerely,
[Signature]
Jeetu Bhai.
S/o shri
O P  Arora
Netcity Online Job 715 Kashipur
Distt- U S Nagar, uttarakhand

निष्कर्ष : Check Book Issue Application in Hindi (Application for Cheque Book Issue in Hindi)

दोस्तों आज हमने आपको बैंक से चेक बुक लेने का आवेदन (Application Cheque Book ssue application in Hindi) का फोर्मेट दिया है | आप इसमें अपना नाम, पता वा अन्य जानकारी अपडेट करके अपनी एप्लीकेशन तैयार कर सकते हैं |

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *