समर स्टडी हाॅल स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

आज सी0बी0एस0ई0 दिल्ली द्वारा हाईस्कूल का परीक्षाफल घिषित किया गया जिसमे समर स्टडी हाॅल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कुण्डेश्वरी , काशीपुर का परीक्षाफल शत-प्रतिशत  रहा । समर स्टडी हाॅल विद्यालय के कुल 96 परीक्षार्थी  परीक्षा मे बैठे । जिसमे रितिक अग्रवाल, सुप्रिया थोरट एंव हरलिन कौर ने 10 सी0 जी0 पी0 ए0 प्राप्त किये। इनके अलावा जसमीत कौर, अदित्य रावत, अवनि अरोरा, नवल चन्द्रा, मुकुल चैहान, शैली निम, तुसार वर्मा, वैशाली चैधरी, वैभव वर्मा, ने 9ण्6 सी0 जी0 पी0 ए0 प्राप्त कर स्कूल का गोैरव बढाया । सभी  छात्र- छात्राओ ने समस्त विषयो मेे अच्छा प्रर्दशन करते हुए अच्छे अंको से परीक्षा उत्र्तीण की एवं विद्यालय का गोैरव बढाया । विद्यालय की  अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा सभी छात्र – छात्राओ को स्कूल मैनेजमेन्ट एवं अध्यापको की ओर से बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने भी सभी छात्र-छात्राओं को बधाई संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक श्री रवि सिंह,  उपप्रधानाचार्य  श्री मनु अग्रवाल , स्कूल सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह , श्रीमती शालिनीशर्मा एकता भाटिया आदि मौजूद थे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *