साक्षात्कार : अभिमन्यु चौधरी -स्ट्रगलिंग और कम्पीटशन दोनो ही लाइफ के हिस्से है।

इंडस्ट्री में अपनी धमाकेदार एन्ट्री कराने वाले, कई
ब्राण्डो की माॅडलिंग करने और फिल्म शमिताभ में अरमान के रूप में माॅडल से
अभिनेता बने अभिमन्यु चौधरी से इनसाइड कवरेज ने फोन लाइन पर सीधे मुम्बई से पूछे कुछ सवालों
के जबाब।



Q. आपको  ही निर्देशक-निर्माता ने क्यों चुना जबकि इससे  पहले आप को किसी भी सीरियल में काम करने तक का  अनुभव नहीं ?

A. इस ऐतिहासिक क्षण को मैं कभी नहीं भूल सकता, चाहे मेरा रोल सुक्ष्म क्यो न हो।  पिछले तीन वर्षो से मैने इंडस्ट्री के चक्कर पे चक्कर काटे है बेशक किसी
नाटक में मेरा कोई अनुभव न सही लेकिन मुझे अपने अन्दर से एक  कलाकर
होने का हमेशा महसूस होता रहा और जब हजारों  लोगों का इस रोल के लिए ऑडिशन 
चल रहा था मैने भी अपनी किस्मत को अजमाने  की सोची जिसमें मै सफल
रहा।


Q.  आप ने माडलिंग या फैशन शो किस-किस के साथ किये?

A. मनीष महरोत्रा जी के साथ मैने कई फैशन शो और कई ब्रांड  के लिए माडलिंग की है। 


 


Q.  इंडस्ट्री में हर किसी को आप जैसा मौका जल्द नहीं मिलता? मशहुर निर्देशक आर बल्कि और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के
साथ काम करना हर किसी का सपना होता है जब आप को फिल्म शमिताभ
के लिए काॅल आई होगी उस समय आप ने कैसा महसूस किया? 




A. शमिताभ के लिए मेरा चुना जाना खुशी का वो क्षण था जिसे मैने अन्दर तक
महसूस किया इसके पीछे मेरी मेहनत के अलावा मेरा परिवार, दोस्त और मेरे माता
पिता  का प्यार और दुआये हैं।

नये कलाकार के लिए कुछ पा जाना यहां सपने जैसा है, स्ट्रगलिंग और कम्पीटशन दोनो ही लाइफ के हिस्से है।












इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Prompt is Copied - Now Select AI Tools to use it:

🤖 ChatGPT 🧠 GROK AI ✨ Gemini