उत्तराखंड में कोंग्रेस का सूपड़ा साफ़ करवायगा पुलिस प्रशासन

देहरादून, 26 जनवरी को हुए सड़क हादसे में आई-10
कार ने रिंग रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक महिला (रेखा पत्नी अनिल कुमार)  को टक्कर मार दी, और अस्पताल ले जाते
हुए रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया, ड्राइवर तो फरार हो गया लेकिन कार को
पुलिस ने कब्जे में ले लिया , लेकिन 17 दिन निकल जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने
कोई कार्यवाही नहीं की।  पुलिस प्रशासन पर सरकार का कोई जोर नहीं है। दुर्घटनाओं, चोर- डकेतो
का बोल बाला पुरे प्रदेश में बढ़ता जा रहा है
    सभी अपनी मर्जी से चल रहा है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले 2017 के विधान
सभा चुनावों कोंग्रेस का सूपड़ा साफ़ होने से कोई नहीं बचा सकता
साथ में अगर बी जे
पी ने अपने विपक्ष के धर्म को नहीं निभाया और उत्तराखंड सरकार पर सही काम करने का
दबाव नहीं बनाया तो उत्तराखंड में भी आम आदमी जैसी पार्टी को आने में ज्यादा वक्त
नहीं लगेगा


इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *