अब जीवनसाथी.कॉम पर भी विडियो ब्लैक मैलिंग : Blackmail Video Call on Matrimonial Site

इन्टरनेट के बड़ते चलन से आज हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है | चाहे शोप्पिग हो या शिक्षा, टिकिट बुक करना हो या दवाई ही खरीदनी हो सब कुछ ऑनलाइन हो चूका है |

और तो और शादी के लिए रिश्ते ढूंढने का काम भी ऑनलाइन हो रहा है | आपने शादी डॉट कॉम और जीवनसाथी डॉट कॉम जैसी वेबसाइट जरुर देखि होगी और उसके बारे में सुना होगा | यहाँ पर बहुत सारे लोग अपनी प्रोफाइल बनाते हैं और एक दूसरे से चैट या मोबाइल नंबर शेयर करके लड़के और लड़की की शादी के रिश्ते के लिए बात करते हैं |

वीडियो कॉल ब्लैक मैलिंग का खतरा (Black Mail Video Cyber Crime)

लेकिन जहाँ इन्टरनेट के इतने फायदे हैं वहीँ  इसके बहुत सारे  खतरे भी बढ़ रहे हैं | इनमे से एक खतरा है वीडियो कॉल ब्लैक मैलिंग का | आजकल सोशल मीडिया पर लोग एक दुसरे से जुड़ते हैं | लड़का और लड़की दोस्ती करते हैं | लेकिन इसमें भी लोगों ने ब्लैक मेलिंग का धंधा शुरू कर दिया है | धोखेबाज़ लोगों ने एक नेटवर्क बनाया है और उस नेटवर्क में बहुत सारी लड़कियां भी शामिल हैं | यह लड़कियां लोगो से दोस्ती करती हैं और उनसे विडियो कॉल करवाती हैं | और फिर उस विडियो कॉल को एडिट करके उसमे गंदे फोटो और विडियो (Hindi bf Video) जोड़ देती हैं | और फिर जिससे दोस्ती की है उसे विडियो भेजकर कहती हैं की पैसे दो नहीं तो वह विडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देंगी.

इस वीडियो कॉल ब्लैक मैलिंग का धंधा जोरो शोरों पर है | लोग अपनी इज्ज़त बचाने के चक्कर में इनके झांसे में आजाते हैं | और लाखों रुपये देने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

जीवनसाथी डॉट कॉम पर भी शुरू वीडियो कॉल ब्लैक मैलिंग (Blackmail Video on Jeevansathi)

सोशल मीडिया पर तो एक दुसरे से दोस्ती करना आम बात है | लेकिन आजकल वीडियो कॉल ब्लैक मैलिंग का धंधा शादी का रिश्ता ढूंढने वाली साईट पर भी आ चूका है | लोग अपने बेटे या बेटी का रिश्ता करवाने के लिए जीवनसाथी डॉट जैसे पोपुलर वेबसाइट पर अपनी जानकारी (जीवनसाथी का फोटो मोबाइल नंबर) शेयर करते हैं | लेकिन साइबर क्राइम ने इसे भी नहीं छोड़ा है |

जीवनसाथी कॉम पर लड़की ने दिया नंबर और फिर बनाया पोर्न विडियो (Hindi Video Blackmail By Girl)

जीवनसाथी डॉट कॉम का एक मामला हमारे सामने भी आया है | यहाँ अपर एक युवक ने अपनी प्रोफाइल जीवनसाथी डॉट कॉम पर पिछले कई सालों से बनाई हुई है | कुछ दिन पहले इन्होने एक लड़की की प्रोफाइल देखि और उसपर अपनी रूचि दिखाई | तो लड़की ने उसे स्वीकार कर लिया | और अपना मोबाइल नंबर शेयर कर दिया. तो युवक ने उसे व्हाट्स अप  पर मेसेज भेजा .लें तब उस लड़की ने कोई रिप्लाई नहीं किया.

लेकिन 17 फरवरी २०२२ को रात करीब १२ बजे के आस पास उस लड़की का एक मेसेज आया | तो युवक ने उससे कुछ चैट पर बात कि | वो लड़की जल्दी रिप्लाई नहीं कर रही थी इसीलिए युवक सो गया. सुबह लड़की का रिप्लाई आया | और उसने लड़के से काल पर बात करने के लिए पुछा | लड़के ने कहा कर लो कॉल |. लेकिन जब लड़की ने विडियो कॉल की तो युवक ने रिसीव कर ली | जिससे उसका विडियो लड़की के मोबाइल पर पहुँच गया | लेकिन लड़की ने अपना चेहरा नहीं दिखाया . और कुछ देर बाद लड़की ने ब्लैक मैलिंग शुरू कर दी. उसने लड़के के विडियो को एडिट कर दिया और उसमें गंदे फोटो और विडियो (blackmail sexy video) जोड़ दिए और लड़के को शेयर कर दिया . और कहने लगी इसे सोशल मीडिया में शेयर कर रही हूँ.  बताओ क्या करना है. इससे युवक हक्का बक्का रह गया.

युवक ने सभी जानकारी की फोटो रिकॉर्ड कर ली जैसे जीवनसाथी में हुई चाट, लड़की द्वारा जीवनसाथी में दिया गया नंबर,  व्हाट्स पर की गई चाट आदि. और उसने न्यूज़ वन नेशन को इस बारे में बताया.

आप भी हो जाओ सावधान (Girl Blackmail Porn Video Hindi)

इस घटना को पढ़कर आप भी एक बार जरुर आश्चर्य कर रहे होगे | और सोच रहे होगे कि एक शादी करवाने वाली वेबसाइट पर भी ऐसा हो सकता है | ऐसे केस दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. लोग इन ब्लैक मेलिंग करने वालों के चुंगुल में फंसते जा रहे हैं. इसीलिए आपको भी ऐसी वारदात होने से सावधान रहना होगा | और अपने बीटा, बेटी, भाई, बहिन, रिश्तेदार, दोस्तों को भी अलर्ट करना होगा |

क्योंकि अगर शादी जैसे पवित्र बंधन को जोड़ने वाली वेबसाइट पर ही ऐसा हो रहा है तो कोई कैसे bach सकता है. यहाँ पर तो विश्वास करके लोग अपनी प्रोफाइल बनाते हैं, जीवनसाथी का फोटो मोबाइल नंबर शेयर करते हैं. हमारे देश के सीधे साधे लोग अपने बच्चों की शादी के लिए परेशान रहते हैं. और अगर उनके साथ ही ऐसा हो जाये तो उनपर क्या बीतेगी. उनके बच्चू और परिवार की ज़िन्दगी बर्बाद हो सकती है.

इसीलिए इस खबर को आपको हर जगह शेयर करना चाहिए. जिससे और कोई इन ब्लैक मेलर के झांसे में ना आ सके.

सरकार को उठाने होंगे सख्त कदम (Stop Cyber Crime of Porn Video Hindi)

जीवनसाथी डॉट कॉम जैसी पोपुलर वेबसाइट पर यह सब हो रहा है तो शायद और भी दूसरी साईट पर भी यह गैंग सक्रीय होगा | इसीलिए सरकार को और साइबर क्राइम ब्रांच को सतर्क रहने की जरुरत है | लोगों को ऐसी घटना से बचाने के लिए जागरूक करने की जरुरत है | और गंदे विडियो (Hindi Sexy Video) कालिंग करके ब्लैक मैलिंग का धंधा करने वाले नेटवर्क को जल्द से जल्द पकड़ने की जररत है .

नहीं तो यह साइबर अपराधी बहुत सारे सीधे साधे लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर देंगे.

 
यह भी पढ़ें :
 
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *