Apni Sarkar Portal Uttarakhand : अपनी सरकार पोर्टल क्या है ?

उतराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा इस पोर्टल की घोषणा की गई है। ई-डिस्ट्रिक्ट [eservices] में बनने वाले सारे डॉक्युमेंटअब ई डिस्ट्रिक्ट के वेबसाइट से बने जायेंगें। ई डिस्ट्रिक्ट से जुड़े सारी सुविधा अब अपनी सरकार पोर्टल पर उपलब्ध कराई जायेगी।

अपणी सरकार पोर्टल में कितनी ऑनलाइन सेवाओं उपलब्ध कराई जायेगी?

इस पोर्टल में लगभग 243 अधिसूचित सेवाओं की सुविधा प्रदान कराई जायेगी। आने वाले 3 माह के बाद ये सारी सुविधाएँ पोर्टल में नागरिकों के लिये उपलब्ध करा दी जायेगीं ।

अपणी सरकार पोर्टल से होने वाले फायदे (Apani Sarkar Uttarakhand Portal)

इस पोर्टल से होने वाले फायदे यह है की अब नागरिकों को अपने कोई भी डॉक्युमेंट बनाने के लिये कोई भी सरकारी दफतर के चक्कर काटने की जरुरत नही पड़ेगी । बस उनको सरकार के द्वारा इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, और जो भी डॉक्युमेंट से जुड़े दस्तावेज़ मांगे गये है उनको वेबसाइट में जमा करने होंगे । इस पोर्टल के द्वारा आम नागरिकों को घर बैठें ही सेवायें दी जायेगीं ।

सरकार ने ये सुविधा नागरिकों के लिये ऑनलाइन इसलिये उप्लब्ध कराई है क्योकिं बीते 2 साल में महामारी कोरोना के चलते देश भर में जो संकट का माहौल चल रहा है उससे निपटने के लिये यह कदम सरकार द्वारा उठाया गया है।

अपनी सरकार वेबसाइट का उदेश्य क्या है (Apni Sarkar Portal Uttarakhand Aim)

इस वेबसाइट का उदेश्य यह है की सरकारी दफ्तरों के बाहर बहुत से लोग भीड़ जमा करके अपने डॉक्युमेंट बनाने के लिये घण्टों-घण्टों खड़े रहते थे, और उनका काम भी नही होता था । दुसरी बात ये की अगर फॉर्म जमा भी हो जाता था तो कूछ न कुछ दस्तावेज रेह जाता था और उनको कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पडते थे। पर अब ऐसा नही होगा क्योकि सरकार ने इसका रास्ता भी निकाल लिया है। अपनी सरकार पोर्टल के द्वारा। दोस्तों इसका इतना ही नही ब्लकि इसका यह भी फायदा है की कोरोना के चलते अब जहा अब ज्यादा भीड़ होती थी अब वो देखने को नही मिलेगी और इस तरह हम सब कोरोना को फेलने से एक दूसरे को बचा सकते है।

पोर्टल का लाभ लेने के लिये पहले आपको रजिस्टरेशन कराना होगा ताकि आप भी इसका लाभ ले सके।

अपणी सरकार पोर्टल कब घोषणा किया गया है?

अपणी सरकार पोर्टल की घोषणा 17 नवंबर 2021 को किया गया है । अपणी सरकार पोर्टल को आइटीडीए और एनआईसी के सहयोग के माध्यम से तैयार करा जायेगा ।इसके लिये उतराखण्ड सरकार ने इस सुविधा को जनता के पास लाने के लिये 3 माह का वक़्त लिया है।

अपणी सरकार पोर्टल का डायरेक्ट लिंक (Apni Sarkar Portal Uttarakhand Login)

अगर आप भी अपनी सरकार पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसकी वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा | इस पोर्टल पर जाने का डायरेक्ट लिंके के लिए  यहाँ क्लिक करें |

इस पोर्टल पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहला अपनी सरकार पोर्टल और दूसरा उन्नति पोर्टल (unnati portal uttarakhand) |

अपणी सरकार पोर्टल आम लोगों के लिए बनाया गया है और दूसरा विभागीय अधिकारीयों के लिए बनाया गया है | अगर आप इसकी कोई सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसमें लॉग इन करना होगा |

9 विभागों  का मिलेगा फायदा (E Services Uttarakhand | Apuni Sarkar eservices.uk.gov.in)

उत्तराखंड सरकार के इस पोर्टल से आप कुल 9 विभागों की कुल 243 सेवाओं का लाभ उठा सकते हो |

क्रम संख्या विभाग सेवाएँ
1ऊर्जा विभागबिजली कनेक्शन
लेना, बिजली कनेक्शन कटवाना,
ऑनलाइन भुगतान शिकायत, बिजली
आपूर्ति विफलता, बिजली आपूर्ति में
खराबी, अन्य डब्ल्यूएसएस शिकायतें।
2श्रम विभागदुकान एवं वाणिज्यिक
अधिष्ठान अधिनियम के तहत
पंजीकरण, मोटर परिवहन कामगार
अधिनियम के तहत पंजीकरण,
संविदा श्रम अधिनियम के तहत
पंजीकरण, भवन एवं अन्य सन्निर्माण
कर्मकार अधिनियम के तहत श्रमिकों
का पंजीकरण, कारखाना अधिनियम
के तहत अधिष्ठानों का पंजीकरण,
बॉयलर अधिनियम के तहत
अधिष्ठानों का पंजीकरण,
अंतरराज्यीय प्रवासी कामगार
अधिनियम के तहत पंजीकरण।
3पेयजल विभागपानी के नए
कनेक्शन, 4 एमएम से 50 एमएम
तक के पानी के कनेक्शन, सीवर
4मत्स्य विभागमत्स्य कार्ड के लिए
आबेदन पत्र, तालाब निर्माण या
नवीनीकरण के प्रस्ताव की स्वीकृति,
तालाब निर्माण इनपुट की उपलब्धता,
मछली बीज वितरण, मत्स्य आहार
वितरण, मत्स्य पालन के लिए तालाब
पटूटे के आबंटन के बाद भुगतान
सहायता, एंगलिंग
5शहरी विकास निदेशालयजन्म
प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र
6कौशल विकास एवं सेवायोजन
विभाग:
रोजगार पंजीकरण,
पंजीकरण योग्यता संशोधन, रोजगार
पंजीकरण नवीनीकरण
7राजस्व विभागस्थायी निवास
प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत
प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
प्रमाण पत्र, पर्वतीय प्रमाण पत्र,
उत्तरजीवी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण
पत्र, आय प्रमाण पत्र
8पंचायती राज विभागनया परिवार
जोड़ें, परिवार रजिस्टर प्रतिलिपि,
परिवार पृथक्करण, परिवार संशोधन,
जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र, मृत्यु
पंजीकरण प्रमाण पत्र, निजी भवन
निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र,
शौचालय प्रमाण पत्र
9समाज कल्याण विभाग :बृद्धावस्था पेंशन, विकलांगता पेंशन,
विधवा पेंशन, विकलांगता रखरखाब
अनुदान, किसान पेंशन, तीलू रौतली
पेंशन, परित्याग पेंशन, बौना पेंशन,
शादी अनुदान फॉर्म
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *