गन्दगी करने वालों को बनना होगा 1 दिन का सफाई वाला ?

  प्रधानमंत्री
मोदी जी ने सफाई के लिए जो अभियान छेड़ा है वो बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है,
लेकिन समय बीतने पर लोगों का  जोश ठंडा होता नजर आता है। शुरू- शुरू में
बहुत बड़े बड़े लोगों और सामाजिक संगठनों ने कसमें खाई थी और झाड़ू उठाई थी,
लेकिन अब किसी के हाथ में झाड़ू दिखाई नहीं दे रही। गन्दगी करने वाले भी
अपने पुराने ढर्रे पर आ गए हैं और दिल खोल कर गन्दगी फैला रहे हैं।
जुर्माना देने को भी तैयार बैठे हैं।
लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने एक नई योजना बनाई है अगर योजना लागू हो जाती है
तो  गन्दगी करने वालो को जुर्माने के साथ- साथ एक दिन का सफाई कर्मचारी
बनना पड़ेगा और अपने गली -मोहल्ले की सफाई करनी पड़ेगी । 
यह योजना अगर पुरे देश में लागू हो जाए तो बहुत असर पड़ेगा क्योंकि लोग
जुर्माना भरने को तो तैयार है लेकिन 1 दिन की गली -मोहल्ले में सफाई करने
से शर्मिंदगी महसूस करेंगे और गन्दगी  नहीं करेंगे,  इसीलिए इस योजना को
जल्द से जल्द लागू करना चाहिए।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *