दुनियां के सबसे अमीर इंसान बिल गेट्स को भी PM मोदी की आयुष्मान भारत योजना पसंद आई । उन्होंने मोदी सरकार की तक़रीफ की और ट्वीट किया।
‘आयुष्मान एनएचए के पहले सौ दिनों को लेकर भारत सरकार को बधाई. यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि अबतक यह कार्यक्रम कितने ही लोगों तक पहुंचा है। बिल गेट्स मोक्रोसॉफ्ट विंडोज के निर्माता है और दुनियां के सबसे अमीर इंसानो में उनका नाम है ।