क्या आप भी बड़े शॉपिंग स्टोरों में कैरी बैग के पैसे देते है? तो ये ख़बर आपके काम आ सकती है। कई शहरों में प्लास्टिक बैन है इसलिए बड़े स्टोरों पर आपसे कैरी बैग के लिए पूछा जाता है कि – ‘कैरी बैग लेंगे या नहीं?’ आपने ‘हां’ कहा तो कैरी बैग के नाम पर आपसे 5 से लेकर 35 रुपए तक कुछ भी वसूल कर लिए जाते हैं। लेकिन अगली बार ऐसा हो तो आप स्टोर वाले को कैरी बैग के पैसे देने से इनकार कर सकते हैं. उसे बता सकते हैं कि कैरी बैग के लिए अलग से पैसा मांगना गैरकानूनी है. चंडीगढ़ कंज्यूर फोरम ने ऐसे ही एक मामले में 5 रुपए के बैग के बदले में रिटेलर पर 13,000 रुपए का जुर्माना ठोक चुका है. (सोर्स- जी न्यूज)
कैरी बैग के पैसे मांगने पर शॉपिंग मॉल पर जुर्माना!
ByJitendra Arora
Jan 17, 2019By Jitendra Arora
- एडिटर -