उत्तराखंड बार काउंसिल के आह्रान पर काशीपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता रहे कार्य से विरत

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

आज दिनांक 17/ 11/ 2022 को बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के दिशा निर्देश पर काशीपुर बार एसोसिएशन ने इंसानियत मानवता तथा न्यायिक अधिकारियों के व्यवहार को लेकर समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहे तथा शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर कचहरी परिसर में उपस्थित होकर अपनी-अपनी बात रखी तथा न्यायिक अधिकारी व उनके स्टाफ के व्यवहार में चर्चा कर आम जनता को न्याय पाने में वकीलों को न्याय दिलाने में किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है न्यायिक अधिकारी द्वारा उन्हें सहयोग नहीं किया जाता है जनता और वकीलों के प्रति क्या व्यवहार है इस बारे में चर्चा की।सभा में बोलते हुए काशीपुर वार के कर्मठ अधिवक्ता संजय रूहेला ब वीरेन्द्र चौहान आदि अधिवक्तागणो ने कोर्ट में न्याय दिलाने में आने वाली दिक्कतों को काशीपुर बार एसोसिएशन को अवगत कराया ।
धरने में काशीपुर बारएसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी सचिव प्रदीप चौहान व अधिवक्तागण संजय रूहेला ,वीरेंद्र चौहान, धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद ताजवर अब्बास नकवी, हिमांशु बिश्नोई,अब्दुल सलीम, मोहित कांबोज, नरेश कश्यप अंकुर गुप्ता नितिन कुमार भूपेंद्र चौहान, नवदीप सैनी ,संजय कुमार, रंजीत सिंह,कमल सक्सेना, काशीपुर बार के पूर्व अध्यक्ष उमेश जोशी,कश्मीर सिंह ब शैलेंद्र मिश्रा, रहमत अली, आसिफ, हीरा बंगारी, पंकज माहेश्वरी, मोहम्मद अलीम आदि सभी अधिवक्ता गण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *