Skip to content
No results
  • होम
  • जॉब अलर्ट
  • मनोरंजन
  • तकनीक
  • ऑटोमोबाइल
  • धर्म
  • बिजनिस
  • वर्क फ्रॉम होम
  • खेल
  • टूल्स
  • राजनीति
  • वोकल लोकल
  • English
News One Nation
  • होम
  • जॉब अलर्ट
  • मनोरंजन
  • तकनीक
  • ऑटोमोबाइल
  • धर्म
  • बिजनिस
  • वर्क फ्रॉम होम
  • खेल
  • टूल्स
  • राजनीति
  • वोकल लोकल
  • English
News One Nation

प्रधानमंत्री सुकन्या योजना : Pradhan Mantri Sukanya Yojana

  • Jitendra AroraJitendra Arora
  • सितम्बर 4, 2025
Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi

सुकन्या समृद्धि योजना प्रधानमंत्री द्वारा कन्याओं या बेटियों के हित में उठाए गए कदमों में से एक है। जो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के दौरान ही 22 जनवरी 2014 को लागू हुआ था। “प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना | Pradhanmantri Sukanya Yojna” से जुड़ने से बेटी के उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए हो या उसके विवाह के खर्चों लिए आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जैसा कि अधिकतर गरीब परिवारों या साधारण वर्ग को झेलना पड़ता है। यह एक छोटी बचत योजना (PM SuKanya Yojana) है। जिसमें साधारण से साधारण परिवार के लोग भी अपने रोज के खर्चों से कुछ बचा कर इस योजना से जुड़ सकते हैं। क्योंकि इसमें छोटी से छोटी रकम भी जमा की जा सकती है । इसलिए इस योजना के अंतर्गत आपके जमा किए गए कुछ रुपए ही 21 वर्ष बाद तक अच्छी खासी रकम बनकर आपको पुनः प्राप्त होती है। इसके साथ ही इस योजना की बड़ी ही अच्छी बात यह है की प्रत्येक 3 महीने पर इस योजना में संशोधन किया जाता है।आईए इसकी विस्तृत जानकारियां प्राप्त करते हैं।

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना क्या है (PradhanMantri Sukanya Yojana)

जैसा कि हमने ऊपर ही आपको बताया कि यह साधारण वर्ग की बेटियों के हित में उनकी पढ़ाई तथा उनके शादी के खर्चों में मदद देने के भाव से बनाई गई एक योजना है। जिसमें वर्तमान समय में लगभग साढ़े सात प्रतिशत ब्याज की सुविधा प्रदान की जा रही है इनकम टैक्स की छूट के सहित। इसके पूर्व इस योजना में लगभग सवा नौ प्रतिशत की कर रहित ब्याज भी प्रदान किया जा चुका है। वित्तीय योजना की शोधकर्ता के अनुसार निवेश बाजार पर विश्वास करने से बचने वाले लोगों के लिए यह योजना (sukanya samriddhi yojana scheme) बड़ी ही उत्तम है। क्योंकि इसमें आपके द्वारा जमा की गई राशि सूद सहित सुरक्षित प्रदान की जाती है आपको।

SSY KE  क्या लाभ हैं (PM Sukanya Samriddhi Yojana Hindi)

१. बाजार की ब्याज दर की तुलना में इस योजना में अधिक ब्याज दर की सुविधा है।

२. साधारण परिवार के लिए बच्ची के बालिक होने पर मिलने वाली सहयोग राशि एक बड़ी ही महत्वपूर्ण राशि सिद्ध हो सकती है।

३. इस योजना में (income tax) आय कर विभाग की धारा 80 सी के अनुसार अच्छे सूद प्राप्त होते हैं।

४. इसमें प्रतिवर्ष 250 तक की न्यूनतम राशि भी जमा करने तक की भी छूट है। पहले या छुट न्यूनतम1000 रुपए की थी लेकिन अब इसे और भी कम कर दिया गया है।फिर चाहे लोग अपनी सुविधा के अनुरूप राशि को डेढ़ लाख तक बढ़ाकर भी जमा कर सकते हैं। इसकी अधिकतम जमा राशी डेढ़ लाख तक सीमित है।

५. इस योजना (sukanyasamrudhiyojana) में खाते को स्थानांतरित कराने में परेशानी नहीं होती। यदि आप का निवास स्थान बदल जाए तो बड़ी सरलता से देश के किसी भी बैंक किया डाकघर में इसे स्थानांतरित करवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना की आवश्यक शर्तें (PM Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi)

१. सुकन्या समृद्धि योजना केवल कन्याओं (बेटियों) के लिए है। अतः इसका लाभ केवल बेटियों को ही मिल सकता है।

२. इस खाते को खुलवाने के लिए बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होनी आवश्यक है।

३. बच्ची के एक गार्जियन (parent) इस योजना के अंतर्गत केवल दो ही खाते खुलवा सकते हैं। अर्थात दो बच्चियों के लिए एक-एक खाता खुलवा सकते हैं। लेकिन यदि जुड़वा बच्चियां हो और उनके अलावा एक और बच्ची के होने पर तीनों के खाते एक ही अभिभावक को खुलवाने की आज्ञा होगी।

४. इसके साथ ही बेटियों का आयु प्रमाण पत्र भी आवश्यक होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना 2021 में किन लोगों की भूमिका होती है:-

१. इस योजना में पहली भूमिका डाकघर(post office) की होती है। जिसका तात्पर्य ही होता है बचत करने वाला। जोकि बैंक से जुड़े कार्यों को करने तथा इन नियमों के अनुरूप सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का अधिकारी है।

२. इसके लिए डाकघर के अलावा रिजर्व बैंक द्वारा उपरोक्त नियमों के अनुरूप सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के अधिकारी कोई भी बैंक इस खाते को खोलने की भूमिका निभा सकती है।

३. तथा इस योजना के अंतर्गत कन्या (बेटी) के माता पिता की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। क्योंकि बच्ची के बालिक होने तक माता-पिता ही उसके तथा उसके संपत्ति के संरक्षक है।

इस खाते को कैसे खुलवाया जाता है (प्रधानमंत्री सुकन्या योजना फॉर्म)

१. इसे खुलवाने हेतु सर्वप्रथम आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर सुकन्या समृद्धि फॉर्म लेना होगा।

२ बेटी का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।

३ तथा बेटी के अभिभावक का परिचय पत्र होना चाहिए। जैसे कि आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि चीजें। इन्हीं चीजों से आपके निवास स्थान का भी प्रमाणीकरण हो जाएगा।

४. अपने फॉर्म को भर कर उपरोक्त दस्तावेजों में से जमा करने के लिए अनिवार्य दस्तावेजों को चुनकर उसके साथ अटैच कर दें और उसे जमा कर दें।

५. तत्पश्चात आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद आपकी बच्ची का सुकन्या समृद्धि खाता खुल जाएगा।

प्रधानमंत्री कन्या धन योजना की महत्वपूर्ण बातें (Benefits of Sukanya Pradhanmantri Yojana)

१.इस योजना के अंतर्गत आपको खाता खुलवाने के दिन से लेकर इसके 14 वर्ष पूर्ण होने तक पैसे जमा करने होते हैं। जबकि इसकी वैल्यू प्रथम दिवस लेकर 21 वर्ष पूर्ण होने तक होती है।

२. 14 वर्ष तक इसमें पैसे जमा करने होते हैं। तभी बाकी के 7 वर्षों में इसके ब्याज मिलते रहते हैं।

३. तथा कन्या के बालिक हो जाने के पश्चात इस धन का 50% निकाल भी सकते हैं।

४. इस खाते में यदि प्रतिवर्ष ₹1000 जमा किए गए। तो 21 वर्ष पश्चात आपको (5,42,125 ) पांच लाख बयालीस हजार एक सौ पच्चीस रुपए प्रदान किए जाएंगे। तथा इसी हिसाब से इस से 2 गुना राशि जमा करने पर दोगुने रकम तथा उससे भी अधिक जमा करने पर उससे अधिक रकम लौटाए जाने की व्यवस्था है।

सुकन्या योजना उपयोगी लिंक

  • sukanya yojana इंटरेस्ट रेट देखें | interest of sukanya samriddhi yojana.
  • सुकन्या योजना के लिए फॉर्म डाउनलोड करें .
  • पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर – Sukanya Samriddhi Yojana Calculator Hindi

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया

यह भी पढ़े :

  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना जानकारी 
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

ऑनलाइन कमाई केंद्र

Online Kamai Kendra App

Join Whatsapp

Join Telegram

देश की बात

Recent Post


  • काशीपुर में रोहिल्ला क्षत्रीय महासभा की अहम बैठक, फर्जी आरोपों पर संस्था का कड़ा जवाब
  • AI powered YouTube success story of Surjeet Karmakar from Assam with Bandar Apna Dost channel
    🧠 AI से बदली किस्मत: ‘बंदर अपना दोस्त’ और असम के युवा सुरजीत करमाकर की कहानी
  • 43 वर्षों की परंपरा को निभाता निरंकारी महिला संत समागम, काशीपुर में दिखा श्रद्धा और सेवा का संगम
  • ₹36 लाख से ज्यादा के विवाद में अदालत ने दिया निर्णय—संजय रुहेला की मजबूत दलीलों ने पलटा पूरा मामला
  • Woman Saree Prompt
  • Jai Bharat Mata
  • अनेकता में एकता का अनुपम उदाहरण निरंकारी सामूहिक शादियाँ
  • मानव सौहर्द और विश्वबंधुत्व का अनूठा दृश्य – 78वां निरंकारी संत समागम
  • Jai Shri Ram
  • Jai Shri Ganesha

Related Posts

₹36 लाख से ज्यादा के विवाद में अदालत ने दिया निर्णय—संजय रुहेला की मजबूत दलीलों ने पलटा पूरा मामला

Viral Prompt AI App Download

🔥 Free AI Viral Prompt App: Trending Video Prompt बनाने का सबसे आसान तरीका

medical certificate form 1a pdf download

RTO Medical Form : ड्राइविंग लाइसेंस का मेडिकल सर्टिफिकेट फॉर्म

  • बिजनेस आईडिया
  • लोन कैसे लें
  • सरकारी योजनायें
  • ऑनलाइन योगा सीखें

पैसे कैसे कमायें

  • पैसा कमाने वाला एप
  • डेली ऑनलाइन जॉब
  • पैसा कमाने वाला गेम
  • शेयर बाज़ार एप

Quick Links

  • बिजनेस आईडिया
  • लोन कैसे लें
  • सरकारी योजनायें
  • ऑनलाइन योगा सीखें

वर्क फ्रॉम होम

  • यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए
  • इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमायें
  • फेसबुक से पैसे कैसे कमायें
  • ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें

Online Job Arert

online_paise_kaise_kamaye_app

App Se Paise

paise kamane bale app
  • पैसा कमाने वाला एप
  • डेली ऑनलाइन जॉब
  • पैसा कमाने वाला गेम
  • शेयर बाज़ार एप
  • Home
  • About us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Contact
  • English

Copyright © 2025 NewsOneNation.com