काशीपुर 16 अप्रैल 2022: सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा द्वारा 22 वें निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन आज आध्यात्मिक स्थल समालखा ग्राउंड में हुआ, जिसका शुभारंभ 19 मार्च 2022 को हुआ था। इस प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों से 115 टीमों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें से मुख्यतः 48 टीमें चयनित हुई और सभी ने खेलों के माध्यम द्वारा महत्वपूर्ण अनुभव एवं शिक्षाओं को ग्रहण किया।
इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने अपनी युवा ऊर्जा के साथ-साथ अनुशासन, मर्यादा एवं सहनशीलता का सुंदर परिचय दर्शाया। जिसकी वर्तमान समय में अति आवश्यकता है। आज जहां हर मनुष्य एक दूसरे को केवल पीड़ा ही पहुंचा रहा है और उसके अहित में ही लगा हुआ है। ऐसे समय में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की दी गई सिखलाइयों से प्रेरणा लेते हुए प्रेम एवं मिलवर्तन का ऐसा अद्भुत उदाहरण इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शित किया गया। जो निश्चित रूप से सराहनीय है। सभी खिलाड़ियों में किसी प्रकार की कोई प्रतिस्पर्धा, द्वेष एवं एक दूसरे को हतोत्साहित करने की भावना नहीं देखी, अपितु उनमें केवल आपसी सौहार्द एवं अमन ही देखने को मिला। सभी खिलाड़ियों ने खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन किया। जिसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन होने वाले मैच में उत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का खिताब देकर भी सम्मानित किया गया।
सभी युवाओं के लिए प्रतिदिन सांय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा! जिसका उद्देश्य उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ आध्यात्मिक जागृति एवं मानसिक शांति प्रदान करना था।
क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल चरण में मुंबई-1, अमृतसर, रोहतक एवं मोहाली राज्यों की टीमें चयनित हुई। आज दिनांक 16 अप्रैल को अंतिम चरण (फाइनल राउंड) की प्रतियोगिता मुंबई-1 और अमृतसर के बीच हुई! जिसमें से मुंबई-1 टीम ने विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब श्री अरुण यादव (मुंबई-1 टीम) के खिलाड़ी को मिला। मातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का आभास इस क्रिकेट टूर्नामेंट के मैदान में देखा गया।
इसके उपरांत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका सीधा प्रसारण जूम एप के माध्यम द्वारा किया गया। जिसमें संपूर्ण भारत से भाग लेने वाली सभी टीमों के अतिरिक्त रजिस्टर टीमों के (कुल 115 टीमें) सभी मैनेजर एवं कैप्टन को इस जूम लिंक के माध्यम से जोड़कर कार्यक्रम में शामिल किया गया।
इस कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण संत निरंकारी मंडल के सचिव श्री जोगिंदर सुखीजा जी, श्री विनोद बोहरा जी (मेंबर इंचार्ज, विदेश विभाग, सेवा दल एवं ब्रांच प्रशासन दिल्ली एवं एन सीआर), श्री जोगेंद्र मनचंदा जी (मेंबर इंचार्ज वित्त विभाग), श्री नरेंद्र सिंह जी (उपाध्यक्ष केंद्रीय योजना एवं सलाहकार बोर्ड समिति) एवं श्री ओ०पी० निरंकारी जी (मुख्य संचालक सेवादल) द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । यह समस्त जानकारी निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार (काशीपुर) द्वारा दी गई।
निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का सफलतापूर्वक समापन





Greetings! Thiis is my first visit to your blog!
We are a tteam of volunteers and starting a neew project in a community in the same niche.
Yourr blog provided us bwneficial information to work on. You have
donhe a marvellous job! https://glassi-Greyhounds.mystrikingly.com/
Thaqnks foor your marvelous posting! I seriously
enjoyed rading it, you might be a great author.I wilpl make sure
to bookmark your bblog and will oftesn come back later on.
I want to ecourage one to continue your great job, have a nide evening! https://jobs.Sharedservicesforum.in/employers/tonybet/