मान्य नहीं है प्लास्टिक आधार कार्ड, जाने क्यों? Plastic Aadhaar Card Valid Nahi UIDAI
अगर आप प्लास्टिक आधार कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो आपको यह खबर जरुर पढनी चाहिए | क्योंकि प्लास्टिक या PVC का अधार कार्ड मान्य नहीं हैं | और आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI ने अपने ट्विटर में प्रेस रिलीज़ ज़ारी करते हुए कहा है कि PVC कार्ड या प्लास्टिक आधार कार्ड मान्य नहीं है। और किया है कि प्लास्टिक आधार कार्ड वैध नहीं होगा।
क्यों मान्य नहीं है आधार स्मार्ट कार्ड?
अब सवाल यह है कि प्लास्टिक का आधार कार्ड क्यों मान्य क्यों नहीं है | इसका जवाब भी फरवरी 2018 में यूआईडीएआई ने दिया था और इसके नुकसान बताए थे। UIDAI ने कहा था कि
- प्लास्टिक या PVC आधार कार्ड से आपकी डिटेल्स की प्राइवेसी पर खतरा है इसलिए इनका उपयोग ना किया जाना चाहिए |
- प्लास्टिक आधार कार्ड कई बार काम नहीं करता है, क्योंकि प्लास्टिक आधार की अनऑथराइज्ड प्रिंटिंग के चलते QR कोड अमान्य हो जाता है।
- और इस स्मार्ट आधार कार्ड में आपकी निजी जानकारी को शेयर किए जाने का भी खतरा है।
प्लास्टिक या PVC आधार कार्ड में पैसे की बर्बादी – Price is High
कई लोग प्लास्टिक या PVC आधार कार्ड बनवाने के चक्कर पर अपना समय और पैसे भी बर्बाद कर रहे हिं | क्योंकि ऐसे कार्ड बनवाने वाले इसकी प्रिंटिंग के नाम पर 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक ले रहे हैं । और बहुत सारे गाँवों और शहरो में इससे भी अधिक पैसे लिया जा रहा है। इसलिए UIDAI ने लोगों से इससे बचने सलाह दी है। क्योंकि प्लास्टिक के आधार के फायदे कम और नुक्सान ज्यादा हैं |
UIDAI ने ट्वीटर पर दी चेतावनी -Plastic Aadhaar Card Valid Nahi UIDAI
Plastic or PVC Aadhaar Smart Card is not usable: UIDAI https://t.co/7W022FxPDd
— Aadhaar (@UIDAI) February 6, 2018
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :
- आधार कार्ड में सुधार के लिए अब ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट
- मोदी सरकार सबसे पहले क्या करेगी ? अब होगा जनसँख्या पर न्याय ?
- मोदी जी से कैसे संपर्क करें ? वीडियो
- मज़बूत सिस्टम से होगा देश का विकास
- अब रोज़गार बढाने में ध्यान | Happy New Year 2020
- IIM काशीपुर में उत्तराखंड का सबसे बड़ा स्टार्टअप मेला। मुख्यमंत्री रावत ने सिखाये प्रबंधन के गुण