अंतर्राष्ट्रीय प्रथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में समर स्टडी हॉल कुंडेश्वरी,
काशीपुर के कक्षा दस, ग्यारह व् बारह के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली
गई। जिसे स्कूल हेड गर्ल वाणी अग्रवाल व् हेड बॉय प्रबर ने लीड किया,
समस्त विद्यार्थी किला मोहल्ले पर एकत्रित हुए और वहां से स्व-निर्मित
स्लोगन पकडे हुए व् नारे लगाते हुए मुख्य बाज़ार से महाराणा प्रताप चौक
पहुंचे और ए. एस. पी. कार्यालय पर इस रैली का समापन किया गया।
काशीपुर के कक्षा दस, ग्यारह व् बारह के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली
गई। जिसे स्कूल हेड गर्ल वाणी अग्रवाल व् हेड बॉय प्रबर ने लीड किया,
समस्त विद्यार्थी किला मोहल्ले पर एकत्रित हुए और वहां से स्व-निर्मित
स्लोगन पकडे हुए व् नारे लगाते हुए मुख्य बाज़ार से महाराणा प्रताप चौक
पहुंचे और ए. एस. पी. कार्यालय पर इस रैली का समापन किया गया।
इस रैली में जनता को पर्यावरण व् प्रथ्वी संरक्षण के प्रति जागरूक
करने का प्रयत्न किया गया, विद्यार्थियों ने जल, जीवन व् वन संरक्षण से
सम्बंधित नारे जैसे कि जल बचाओ-जीबन बचाओ, पेड़ लगाओ-जीवन पाओ, सेव अर्थ-सेव लाइफ इत्यादि नारे लगाकर जनता को शहर व् समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्वों से अवगत कराया।
करने का प्रयत्न किया गया, विद्यार्थियों ने जल, जीवन व् वन संरक्षण से
सम्बंधित नारे जैसे कि जल बचाओ-जीबन बचाओ, पेड़ लगाओ-जीवन पाओ, सेव अर्थ-सेव लाइफ इत्यादि नारे लगाकर जनता को शहर व् समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्वों से अवगत कराया।
विद्यालय की अध्यक्षा श्री मुक्ता सिंह जी ने समस्त छात्र-छात्राओं व् अध्यापक-अध्यापिको को रैली के लिए बधाई दी।
रैली में विद्यालय से श्री अनुज भाटिया (प्रधानाचार्य), मनु अग्रवाल (उप
प्रधानाचार्य), राजेंद्र सिंह फर्तयाल, काजिम राजवी, तंजीम खान, आशीष
वर्मा, आकाश भारद्वाज, श्रीमती प्रभा रावत, नेहा पन्त, नेहा वर्मा, ईशा
बाटला, एकता भाटिया व् पूनम नरुला उपस्थित थे.
रैली में विद्यालय से श्री अनुज भाटिया (प्रधानाचार्य), मनु अग्रवाल (उप
प्रधानाचार्य), राजेंद्र सिंह फर्तयाल, काजिम राजवी, तंजीम खान, आशीष
वर्मा, आकाश भारद्वाज, श्रीमती प्रभा रावत, नेहा पन्त, नेहा वर्मा, ईशा
बाटला, एकता भाटिया व् पूनम नरुला उपस्थित थे.