सबसे सस्ता सूट सलवार | Sabse Sasta Suit Kahan Milta Hai

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 (Sasta99) में आपका स्वागत है. जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको सबसे सस्ते सामान (Sabse Sasta Saman Kahan Milta Hai) और सबसे अच्छे सामान कहाँ मिलते हैं उसकी जानकारी देते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको महिलाओं की सबसे पसंदीदा चीज़ सूट-सलवार की जानकारी देने जा रहे हैं. आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि महिलाओं के लिए सबसे सुन्दर सूट (suit set for women) और सबसे सस्ते सूट कहाँ मिलते हैं (Sabse Sasta Suit Kahan Milta Hai).

यह भी पढ़ें :

सूट-सलवार का सबसे ज्यादा क्रेज़ | Suit-Salwar on Demand in India

अगर आप एक महिला हैं तो आपको नए नए डिजाइन के सूट (Fashionable Female Suit) जरुर पसंद होंगे. ऐसे ही अगर आप अपनी पत्नी या गर्ल फ्रेंड को को खुश करना चाहते हैं तो उनको उनकी पसंद की चीज देकर उन्हें खुश कर सकते हैं. और हम सब जानते हैं कि महिलाओं को सबसे ज्यादा नए नए फैशन के कपडे (Latest Female Suits) पहनना बहुत पसंद होता है. वैसे तो महिलाओं के अनेक प्रकार के परिधान आते हैं लेकिन हमारे देश में सूट और सलवार को बहुत अधिक पहना और पसंद किया जाता है. महिलाये हमेशा लोकल मार्किट में और इन्टरनेट पर नए लेटेस्ट फेशन की सूट सर्च करती रहती हैं. लेकिन दूकानदार महिलाओं की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर उन्हें मुहमांगी कीमत पर कपडे बेचते हैं. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहाँ सबसे सुन्दर लेटेस्ट फेशन के सूट बहुत ही सस्ते दामों पर मिलते हैं.

महिलाओं के सलवार सूट कितने प्रकार के होते हैं | Types of Suits for Ladies

हमारा देश विभिन्न प्रकार की संस्कृति, वैश -भूषा, भाषा आदि का देश हैं. यहाँ हर राज्य की एक अलग पहचान है. इसीलिए यहाँ की महिलाओं की पसंद भी अलग अलग है. महिलाये राज्यों में अनेक प्रकार के डिजाइन के कपडे पहनती हैं. जैसे पंजाब में पटियाला सूट फेमस है. यूपी में लखनवी डिजाइन का तो राजस्थान में जोधपुरी स्टाइल के परिधान पहने जाते हैं.

ऐसे ही सलवार सुइट्स के और भी डिजाइन होते हैं, इनमे से कुछ इस प्रकार है :

S. NoSalwar Suit Design
1Punjabi Suit Designs
2Patiala Suit Designs
3Plazo Suit Designs
4Frock Suit Designs
5Lukhnavi Suits Designs
6Jodhpuri Suit Designs

सबसे सस्ते सूट कहाँ मिलते हैं | Sabse Sasta Suit Kahan Milta Hai | Best Female Suit Styles

अगर आप नए फेशन के सुन्दर सूट पसंद करती है तो आपको बता दें कि आपको नए नए डिजाइन के सूट कीरत टेक्सटाइल में मिल जायंगे. कीरत टेक्सटाइल पंजाब के लुधियाना में स्थित क्लब लन्दन की ही ब्रांच है जोकि एक रिटेल एंड व्होलेल का शोरूम (Ladies Suits Wholesale) हैं. इसके बारे में हमने आपको सबसे सस्ते ब्लेजर वाली पोस्ट में बताया था. जिसमें आपको ब्लैक बेरी के ब्रांडेड ब्लेजर बहुत ही सस्ते दामों पर मिलते हैं.



Club London Address

NameKirat Textile | Club London
Year of Establishment2007
Country Of OriginINDIA | BHARAT
TypeRetailer & Wholselor
DepartmentWomen Salwar Suits, Blazer
BrandExported & Premium Quality
RangeRs. 650 to 1250/-
Size40, 42, 44, 46
DeliveryAll India – By Courier or Speed Post
Payment OptionGoogle Pay, Phope, Paytm
StatePunjab
AddressClub London, #15, 1st Floor, JMD Wholsale Market, Ludiana-141008
Mobile | Whatsapp9872563163 &
9914055206

650 रुपये से शुरू लेटेस्ट सूट डिजाइन | Cheapest Suit Salwar Starting 650

क्लब लन्दन के कीरत टेक्सटाइल में महिलाओं के लिए अनेक प्रकार के परिधान मिलते हैं. जिनमें से सूट – सलवार की रेंज भी बहुत शानदार उपलब्ध है. और सबसे बड़ी बात आपको बहुत ही कम रेट पर सूट मिल जाते हैं. इनके यहाँ सूट-सलवार की रेंज 650 रुपये से शुरू होती है और 1250 रुपये तक जाती है. यह सूट प्रीमियम क्वालिटी के होते हैं. सूट-सलवार के साथ दुप्पट्टा भी मिल जाता है.

अगर आप लुधियाना पंजाब में रहते हैं तो आप सीधे इनके शोरूम में जाकर सूट खरीद सकते हैं. और अगर आप पंजाब के किसी और इलाके में या देश के किसी दूसरे शहर में रहते हैं तो आप कूरियर से भी घर बैठे इनसे सूट या कुछ और मंगवा सकते हैं. कूरियर चार्ज भी मात्र 50 रुपये प्रति सूट है.

अगर आप सूट के डिजाइन देखना चाहते हैं तो इनके नंबर पर व्हाट्स अप कीजिये. यह आपको सभी लेटेस्ट सूट के डिजाइन की फोटो भेज देंगे. और जोभी आपको पसंद हो आप अपने घर बैठे ही मंगवा सकते हैं.

निष्कर्ष

आज की पोस्ट “सबसे सस्ता सूट सलवार | Sabse Sasta Suit Kahan Milta Hai” में हमें आपको एक ऐसे शोरूम के बारे में बताया है जो लुधियाना में हैं जहाँ पर कपड़ों का सबसे ज्यादा निर्माण होता है. इसीलिए यहाँ पर आपको बहुत ही सुन्दर कपडे और अच्छी गुणवत्ता के कपडे सबसे सस्ते दामों पर मिल जाते हैं. कीरत टेक्सटाइल में भी आपको सूट सलवार (Ladies Suits Designs 2022) की बहुत अच्छी रेंज मिलती है.

अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. और आप कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें कमेन्ट बॉक्स में जरुर लिखें.

हम अपने ब्लॉग सस्ता 99 में ऐसे ही सस्ते सामान कहाँ मिलते हैं (Sabse Sasta Kahan Milta Hai) की जानकारी लेकर आते रहते हैं. इसीलिए हमारे ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब जरुर करें.

जय हिन्द – जय भारत

Share

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *