नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 पोर्टल में आपका स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि अपने ब्लॉग में आपको सबसे सस्ते और किफायती सामान (Sabse Sasta Saman) की जानकारी देते रहते हैं. आज की पोस्ट “सबसे सस्ता गिफ्ट | Sabse Sasta Gift” में भी हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में एक दम फिट बैठते हैं.
अगर आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को उपहार देना चाहते हैं तो आज की पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है. क्योंकि आपने अनुभव किया होगा कि जब भी आपके किसी दोस्त (Boys for Gift) या फिर कोई रिश्तेदार के जन्मदिन या शादी की तारिख नजदीक आने वाली है और तो आप भी अच्छा गिफ्ट (gift for wedding couple) ढूँढते- ढूँढते परेशान हो जाते होंगे. और 500 के बजट मे आपको कोई भी गिफ्ट समझ नही आ रहा है तो ये हमारा आर्टिकल आपको बतायेगा की आपको कौनसा गिफ्ट लेना चाहिये. जो आपके 500 के बजट मे हो और थोडा अलग भी हो।
यह भी पढ़ें :
सबसे सस्ता गिफ्ट | Sabse Sasta Gift | Saste Gift
सबसे पहले आता है हमारे लिस्ट मे-
1. NOVA RECHARGEABLE CORDLESS | Sabse Sasta Gift
30 MINUTES RUNTIME BEARD TRIMMER FOR MEN (BLACK)
ब्राण्ड- नोवा
कलर- ब्लैक
वेट- 340 ग्राम
ब्लेड मटेरियल – स्टैन्लेस्स स्टील।
स्किन फ्रेंडली और वर्ल्ड वाइड वॉरंटी है।
कोई भी लड़कों को स्मार्ट दिखना बहुत पसंद है और हो भी क्यू ना जब लडकियों के लिये मेकअप जरूरी है वैसे ही लड़को के लिये भी है। इसलिये आपको अपने फ्रेंड को ऐसा ही कुछ देना चाहिये। ये आपको ऐमेज़ॉन मे 418 रुपय का मिल जाएगा।
2. Bella Vita Organic Man Perfume | Sabse Saste Gift
गिफ्ट सेट फ़ॉर मेन 6×10 ml प्रफूयम लक्सरी सेंट विथ लॉन्ग लस्टिंग फ्रेगनन्स।
इस सेट में आपको 6 प्रफूयम का सेट मिलता है।
ये बहुत ही बेहतरीन तौफा होने वाला है।
प्रफूयम लगाना सबको ही पसंद है जो लगाता है उसको भी अच्छा लगता है और जिसको इसकी खूशबू आती है उसको भी अच्छा लगता है।
ये आपको ऐमेज़ॉन मे 475 रुपय मे मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें :
3. Siwi Wireless Bluetooth Headphones Earphone | Cheapest Gift | Best Cheap Gift | Affordable Luxury Gifts for Her
ब्राण्ड- सीवी
कलर- मल्टी कलर
क्नेकटर टाइप- वायर लेस
मटेरियल- प्लास्टिक ऐण्ड रबर।
गाना सुनना हर किसी को पसंद होता है ओर आजकल ऐसे हैडफ़ोन आ गए है जिसमे आपको आपके फ़ोन से ईयरफ़ोन को कनेक्ट नही करना पडता और ब्लूटूथ की मदद से आप जो मर्जी गाना सुन सकते हो।
ये गिफ्ट 500 के बजट मे आपके लिये बहुत अच्छा रहेगा।
ये गिफ्ट आपको ऐमेज़ॉन मे 489 रुपय का मिल जाएगा।
4. ZEBRONICS ZEB- COUNTY 3 W WIRELESS BLUETOOTH PORTABLE SPEAKER .
कनेक्टीविटी टेक्नोलॉजी- औक्सीलेरी
ब्राण्ड- ज़ेब्रोनिकस
स्पैशल फीचर- FM रेडियो।
कलर- ग्रीन
कॉल फंक्शन, USB &mSD कार्ड को सपोर्ट करता है ।
ये एक ऐसा गिफ्ट है जिसमे कोल्लिंग, FM रेडियो का मजा ले सकते हो।
500 के बजट मे ये गिफ्ट सबसे सस्ता ब्लूटूथ स्पीकर बहुत अच्छा रहेगा।
महँगा भी दिखेगा और स्टाय्लिश भी है।
घर मे बड़े और बूढ़े दोनो को बहुत पसन्द आयेगा
ये आपको ऐमेज़ॉन मे 506 रुपय मे मिल जाएगा।
5. Scroll Zone Plastic Camera Lens Shaped Coffe Mug With Lid | Cheap Gift
ब्राण्ड- स्क्रोल
स्पैशल फीचर- एयर टाइट
कलर- ब्लैक
मटेरियल- मेलामाइन
शेप -कप
ये सबसे युनिक गिफ्ट है जो आपने शायद कभी सुना होगा ।
दिखने मे बिल्कुल कैमरा की तरह ही है।
इसका युनिक लूक इस मग को बहुत स्पैशल और युनिक बनाता है।
ये आपको ऐमेज़ॉन मे 499 रुपय मे मिल जाएगा।
हमने आपको जो भी सस्ता गिफ्ट (Sabse Sasta Gift) बताये है प्लीज आप इन सबको खरीदने से पहले एक बार ऐमेज़ॉन के वेबसाइट मे इनके प्राइस चेक कर ले। क्योकिं हर दिन इनके प्राइस बढ़ते और घटते रह्ते है। क्योकिं आप ये आर्टिकल कब पढ़ो ओर इनका ऑफ़र क्या पता कब तक रहे।