श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष योगेन्द्र गंगवार ने किया रामलीला मेले का उद्घाटन ।

भारतीय जनता पार्टी के अनुसांगिक संगठन भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के मा.प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र गंगवार आज अपने काफिले के साथ गुलड़िया महीपत में रामलीला मेले का उद्घाटन करने पहुँचे ।

श्री रामलीला मेला में मैना वाले महाराज जी पर मंदिर में नयी मूर्तियों का फीता काटकर अनावरण मुख्य अतिथि- माननीय प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र गंगवार द्वारा किया गया। मेला कमेटी के सम्मानित मेंबर सुरेश गंगवार पोस्ट मैन,ओमकार गुप्ता, मास्टर मदनलाल गंगवार, झंकार यादव प्रधान,महेन्द्र गंगवार, धर्मेन्द्र गंगवार,भानु प्रताप गंगवार, ब्रजेश गंगवार के नेतृत्व में हुआ। मेला का सुभारम्भ नवाबगंज के लोकप्रिय मा.विधायक डॉ एम पी आर्य ,मा.ब्लॉक प्रमुख रवि शंकर गंगवार ,मा.भाजपा नेता भुजेन्द्र गंगवार जी ने किया जहाँ विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश संरक्षक प्रमोद परिहार,पूर्व डिप्टी एसपी व प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पाटनी , प्रदेश मंत्री संजय वर्मा, प्रदेश मंत्री गिरीश श्रीवास्तव का जगह-जगह ग्राम प्रधानों एवं वी.डी मेंबर्स एवं सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों व देवतुल्य जनता द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए फूल मालाओं से भारत माता की जय, जय श्रीराम,मैना वाले महाराज की जय,योगी मोदी जिंदाबाद,सर्वेश पाठक जिंदाबाद,डॉ.एम.पी आर्या जिंदाबाद,भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के जयकारों के साथ जगह जगह भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

आशुतोष सिटी जिला अध्यक्ष सुशील छतवाल, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र पटेल ,यतेंन्द्र गंगवार, जिला मंत्री विशाल शर्मा,समाजसेवी महेश चंद्र गंगवार,उमेश शंखधार दयाराम भदौरिया द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रिठौरा में भोजीपुरा विधान सभा अध्यक्ष विपिन कुमार,उपाध्यक्ष देवदत्त मौर्य,मंत्री सोनू कुमार के द्वारा स्वागत, ग्राम भड़सर आगमन पर विधानसभा अध्यक्ष नवाबगंज डॉ. ज्वाला प्रसाद एवं स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत,ग्राम मटकापुर आगमन क्षेत्रीय महामंत्री आत्माराम गंगवार ,देशपाल चौहान,पुष्पेन्द्र गंगवार एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं व जनता द्वारा स्वागत किया गया, तदैव ग्राम अल्हैया आगमन पर बी डी सी मेंबर सुरेन्द्र गंगवार, डॉ.भूपराम गंगवार और समाज सेवी राजेन्द्र गंगवार व स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया और मा.प्रदेश अध्यक्ष जी ने जनता जनादर्द की समस्याओं व सुझावों पर सुनवाई कर उनका उचित हल प्रदान करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के लिए निर्देशित किया,और सभी को आने वाले नगर निगम, नगर पंचायत निकाय के चुनाव को लेकर चर्चा की व भाजपा को पूरे दल बल के साथ जिताने पर जोर दिया।


मा. प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र गंगवार ने मेला कमेटी के सभी मेंबर्स एवं जनता को बधाई एवं सुभकामनाएं देते हुए अपना काफिला बरेली को प्रस्थान किया।

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *