नाग पंचमी के शुभ अवसर पर काँवरियों का किया भव्य स्वागत ।

भारतीय जनता पार्टी के अनुसांगिक संगठन भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र गंगवार ने ग्राम अलैहिया नवाबगंज शिव मंदिर पर नाग पंचमी के शुभ अवसर पर काँवरियों का किया भव्य स्वागत ।

प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र गंगवार अपने पैतृक ग्राम अलैहिया नवाबगंज नाग पंचमी के शुभ अवसर पर शिव मंदिर पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर सबसे पहले भगवान भोलेनाथ जी के दर्शन कर सभी काँवरियों का फूल माला पहनाकर,फल वितरण व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया,

प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र गंगवार ने भोजीपुरा विधानसभा अध्यक्ष विपिन गंगवार एवं महेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में सुरेश चन्द्र गंगवार पोस्ट मैन,ओमकार गुप्ता लाला जी,महेन्द्र गंगवार, ब्रजेश चन्द्र गंगवार,विषम्भर दयाल मुखिया जी,नेतृपाल गंगवार ऊर्फ पप्पू महिंत जी,राजेंद्र प्रताप बीडीसी मेम्बर, सत्यपाल वबा,तृमोहन गंगवार,चंद्रभान पंडित जी, धर्मपाल,रामचंद्र गंगवार, विट्टू पंडित,हरीश कुमार,प्रवेश कुमार बबा, सुरेन्द्र, रोहित,रामस्वरूप आदि का स्वागत व सम्मान किया।

संगठन के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों व देवतुल्य जनता द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए भारत माता की जय,वन्देमातरम, हर हर महादेव,जय श्रीराम,योगी मोदी जिंदाबाद,भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के जयकारों के साथ काँवरियों का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। जिसमें संगठन के सम्मानित पदाधिकारियों क्षेत्रीय महामंत्री आत्माराम गंगवार,जिला अध्यक्ष सुशील छतवाल,जिला उपाध्यक्ष यतेंन्द्र गंगवार,जिला कार्यालय मंत्री इ प्रवेन्द्र गंगवार,समाजसेवी डॉ.महेश चंद्र गंगवार,दयाराम भदौरिया,विधानसभा अध्यक्ष नवाबगंज डॉ.ज्वाला प्रसाद,नगर अध्यक्ष नवाबगंज पुष्पेन्द्र गंगवार, डॉ.भूपराम गंगवार व स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे.


प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र गंगवार ने बहीं पर जनता जनादर्द की समस्याओं व सुझावों पर सुनवाई कर उनका उचित हल प्रदान करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के लिए निर्देशित किया,और सभी को आने वाले लोकसभा (मोदी मिशन 2024) के चुनाव को लेकर चर्चा की व भाजपा को पूरे दल बल के साथ जिताने पर जोर दिया।


प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र गंगवार ने मंदिर के पुजारी पप्पू भगत, अखलेश गंगवार व मंदिर कमेटी के सभी मेंबर्स को नाग पंचमी की बधाई एवं सुभकामनाएं देते हुए अपना काफिला बरेली को प्रस्थान किया।

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *