हैकिंग कैसे होती है- काशीपुर -उत्तराखंड का नाम रोशन करते अनमोल अग्रवाल

Share

जिस देश  में कम्प्यूटर एक सपना था अब नई पीढ़ी न केवल कम्प्यूटर को समझ
रही है वरन दुनिया को भी आइना दिखा रही है कि खतरो और हैकिंग से कैसे बचा
जा सके । कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। काशीपुर के समर स्टडी हाल मे
पढ़ने वाले अनमोल ने जिनके इस होैंसले की कितनी भी सराहाना की जाये कम होगा ।
मे होता है जिनके हौंसलें बुलन्द होते हैं कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया
है समर स्टडी हॉल विद्यालय के छात्र अनमोल अग्रवाल ने । जिसने छोटी सी उम्र
में कम्प्यूटर विंडो  के लिए चुनोती खडी कर दी है। अनमोल ने दो पुस्तकें
लिखी है जिसमे कम्प्यूटर और मोबाईल की है किंग पर अपना पूरा ज्ञान निचोड कर
रख दिया है। इस पुस्तक में न सिर्फ कम्प्यूटर हैकिंग केसे होती है वरन
हैकिंग से केसे बचा जा सके इसके बारे मे भी विस्तार से लिखा है।
​बारहवीं कक्षा मे पढने वाले अनमोल का बचपन से ही रुझान कम्प्यूर से जुडा
रहा है यही वजह है कि कम्प्यूटर पर अनमोल ने काफी गहनता से अघ्ययन किया है ।
अनमोल ने एक ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज भी बनाई है जिसमें कोई वायरस काम नही
करता और जिससे फाइल खराब होने का डर खत्म हो जाता है। अनमोल अग्रवाल के
अनुसार इस ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज में हर प्रकार की फाइल काम कर जाती है
जैसे एण्डोंयड मेक लाइनेक्स ओैर विनडोज आदि । अनमोल अग्रवाल ने बताया कि यह
कार्य करते हुए मुझे अपने परिवार व गुरुजनो का सहयोग मिला । इस कार्य पर
स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने अनमोल अग्रवाल को बधाई दी एवं
अन्य छात्रो को अनमोल से प्रेरणा लेने की सीख दी । उन्होने कहा कि इतनी कम
उम्र मे इतना बडा काम करके अनमोल ने सभी को गौरवान्वित किया है। स्कूल के
प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने भी उनको बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य
की कामना की ।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in


Share
Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *