iti-thana-kashipur-vidhik-seva.jpg

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज दिनांक 29/ 11/ 2022 को आदेश संख्या 60/ 2023-23 के अनुपालन में थाना आईटीआई काशीपुर उधम सिंह नगर में पैनल अधिवक्ता संजय रूहेला एडवोकेट एवं पीएलबी कार्यकर्ता रणधीर सिंह सैनी ने थाने में उपस्थित रहकर पीड़ितों को निशुल्क सहायता प्रदान की और कई वादो का निस्तारण सुलह एवं समझौते के आधार पर मौके पर ही किया गया। इस मौके पर एस आई विश्वकर्मा जी, एसआई सुरभि, एसआई प्रदीप भट्ट, दयाल जी, ललित चौधरी आदि पुलिस कर्मी उपस्थित थे ।

By Jitendra Arora

- एडिटर -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *