अब सरकारी स्कुल में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे ! शिक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त ?

उत्तराखंड में कब होगा शिक्षा में सुधार ?

दिल्ली,
आम आदमी पार्टी कि सरकार ने अपन पहला रेल बजट पेश कर दिया है, यह बजट आप
पार्टी का भविष्य तेय करने वाला है, इसीलिए केजरीवाल पार्टी ने जनता कि राय
लेकर और उनके हितो को देखकर ही यह बजट पेश किया है . इस बजट में कुछ नयापन
दिखाई देता हैं ,

सबसे बड़ी बात शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है, सरकार दिल्ली के सभी
सरकारी स्कुलो सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है जिससे सरकारी स्कूलों कि
दुर्दशा जरुर सुधरेगी, शिक्षा के बजट में 106% बढ़ोतरी भी कि गई है, इसके
अतिरिक्त दिल्ली कि जनता को इन्टरनेट से जोड़ने के लिए सरकारी विभागों,
कोलेजों, ग्रामीण क्षेत्रों में वाई-फाई लगाने का फैसला किया गया है, यह भी
बहुत सरहनिये कदम है, 
देश कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए
कुछ ना कुछ तो पहल करनी ही चाहिए थी लेकिन देर आये दुरुस्त आये, अब दुसरे
प्रदेशों कि सरकारों पर भी ऐसे कुछ कदम उठाने का दबाव जरुर पड़ेगा, हम भी
हम भी उत्तराखंड सरकार से यह अपील करते हैं कि वः भी सरकारी स्कूलों कि
निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए और कुछ ठोस कदम उठाये,   (By जितेन्द्र  अरोरा )

इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *