9 करोड़ रुपये 1 दिन का खर्च आता है, संसद चलने में लेकिन किसी भी नेता की
एक बदजुबानी उलटे कर्मो से पक्ष और विपक्ष के नेता जनता के 9 करोड़ रुपये
बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन अब वक़्त उल्टा आने वाला है : –
जनता सभी नेताओं, उनके कार्यकर्ताओं और रिश्तेदारों को मिलकर सबक सिखाएगी .
अब जब कोई नेता कभी भी कोई उलटे काम करेगा और बदजुबानी करेगा तो जनता
नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं और रिश्तेदारों के
उनकी फैक्टरी में बने सामानो का त्याग करेगी,
उनके बने स्कूूलों और कॉलेजों का बहिष्कार और दुष्प्रचार करेगी ,
उनके दुकानों से सामान लेना बंद कर देगी
जब नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं और रिश्तेदारों को नुकसान होगा तभी
बदजुबानी करने वाले नेता नियंत्रण में आयंगे , नेताओं की बदजुबानी से
प्रधानमन्त्री मोदी जी ने भी अपना पद छोड़ने की धमकी दे दी है .
कृपया करके आप इस मेसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और जनता को जागरूक करें। जय हिन्द
Post your Comment here