नॉएडा,उत्तर प्रदेश : संस्था गौतम बुद्ध जागृति सोसाइटी द्वारा नॉएडा में घरेलू महिला कामगार के हक़ के लिये हस्ताक्षर एवं पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया | mइस अभियान के तहत घरेलू कामगार महिला शहरी जिन्दगी का एक जरूरी हिस्सा होते हुए भी आज इनको न उचित मजदूरी न तो किसी श्रेणी में सामाजिक या कानूनन सुविधा मिलती है घरेलू महिलाओ के “एकजुट बस्ती अधिकार मंच” के सहयोग ये अभियान उत्तर प्रदेश के नॉएडा में लगभग सभी स्लम में चलाया जा रहा है | इस अभियान का मुख्य उद्देश्य घरेलू महिला कामगार की आवाज़ को राज्य स्तर पर उठाना , घरेलू महिला कामगारों के लिए श्रम एवं सामजिक सुरक्षा कानून को लाने के लिए कोशिश घरेलू महिला कामगारों के मुद्दों के लिए सामूहिक कार्यावही के लिए आम सहमती घरेलू महिला
कामगारों के लिए कार्य कर रहे हितधारको के अनुभवों को सांझा करना का काम किया जाना आवश्यक है |
संस्था गौतम बुद्ध जागृति सोसाइटी द्वारा हस्ताक्षर अभियान सेक्टर 4 ,5,9 एवं 10 में चलाया गया जिसमे लोगो ने बढचढ कर हिस्सा ले कर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाया इस अभियान को सफल बनाने में एकजुट बस्ती अधिकार मंच की महिलाए शशि, उर्मिला, सुनीता, आरती एवं संस्था के कार्यकर्ता इष्टदेव, नीलम, ललिता ,ज्योति, कुलभूषण एवं अमित ने अहम् भूमिका निभाई |
इसी क्रम मे मंच द्वारा स्लम के सभी सेक्टर में मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमे मंच द्वारा रैली के माध्यम से सभी मतदाताओ को अपने वोट का सही इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया | जिसके फलस्वरूप नॉएडा के सेक्टर 4,5,9,व 10 के सभी मतदाताओ द्वारा चुनावों
में बढ़चढ़ कर मतदान भी किया गया |
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/join?ref=P9L9FQKY