काशीपुर,नैनीताल , जून 5, 2024:-आज संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा नैनीताल में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण दिवस मनाया गया। जैसा कि सर्व विदित है कि संत निरंकारी मिशन के द्वारा समय-समय पर अनेक प्रेरणादायक कार्य जनहित में किए जाते रहे हैं। जबकि इंसान ने हमेशा अपने विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों का अनुचित प्रयोग किया है, उसी का परिणाम है कि आज हम अपने पर्यावरण का पतन देख रहें है। इस पृथ्वी को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृति लाने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ प्रति वर्ष 5 जून को‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाता है।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से 2014 से संत निरंकारी मिशन के आदेशानुसार मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 5 जून, बुधवार को संपूर्ण भारतवर्ष के पर्वतीय पर्यटक स्थलों पर विशाल वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन तथा पर्यावरण के लिए लोगों को जागरुक भी किया गया । संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी निरंकारी मिशन द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष के 18 पर्वतीय एवं पर्यटक स्थलों, जिनमें मुख्यतः उत्तराखंड से मसूरी, ऋषिकेश, लैंसडाउन, नैनीताल, चकराता, भवाली; हिमाचल प्रदेश का शिमला, मनाली, धर्मशाला; गुजरात के सापुतारा; महाराष्ट्र के महाबलेश्वर, पंचगनी, खंडाला, लोनावाला, पन्हाला, सोमेश्वर; सिक्किम के गीजिंग शहर जैसे अनेक शहरों को चयनित किया गया
आज 5 जून बुधवार को इसी क्रम में सरोवर नगरी नैनीताल में भी एक विशाल स्वच्छता अभियान का आयोजन पूरे शहर भर में चलाया गया I कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी जी व नैनीताल जोन के जोनल इंचार्ज श्री जसबिंदर सिंह जी, बरेली के जोनल इंचार्ज श्री संजीव अग्रवाल जी व पीलीभीत के जोनल इंचार्ज प्रीतपाल सिंह जी ने संयुक्त रूप किया I नैनीताल की विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी ने मिशन कि भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मिशन मानव सेवा के लिए हमेशा अग्रसर रहा है और मैं ऐसे मिशन को अपना साधुवाद प्रकट करती हूं कि यह मिशन मानव सेवा के लिए दिन रात एक करके मानव के कल्याण के प्रति अपनी सेवाओं को अंजाम देता है। यह निरंकारी मिशन बधाई का पात्र है I
वहीं इस कर्यक्रम में उपस्थित जोनल इंचार्ज श्री जसबिंदर सिंह जी ने बताया कि इस स्वछता अभियान के लिए मिशन द्वारा शहर के कुछ विशेष स्थान चयनित किये गए है जिसमे नैनीताल फ्लैट मैदान, तल्ली ताल, मल्ली ताल, नैना मंदिर,स्नो व्यू पॉइंट ,सुखा ताल, राजभवन मार्ग आदि स्थानों कि मिशन के हजारों वालंटियर द्वारा सफाई करके लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का सन्देश दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया I कार्यक्रम कि शुरुवात में सभी स्वयंसेवक ने सम्मिलित होकर सर्वप्रथम निरंकार प्रभु से प्रार्थना की ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो। मिशन के युवा स्वयंसेवक ‘बीट प्लास्टिक पोल्युशन’ की थीम पर नुक्कड़ नाटिकाओं की सुंदर प्रस्तुति करके लोगों को पर्यावरण संकट के प्रति जागरूक किया I सभी स्वयंसेवक तख्तियां एवं बैनर पर्यावरण संरक्षण के संदेशों का उपयोग करके मानव श्रृंखला भी बनाई गयी I
इस अवसर पर काशीपुर के लगभग 70 सेवादार भाई बहनों ने मिलकर, भक्ति के रंग में रंग कर नैनीताल में स्थित ठंडी सड़क और उससे ऊपर स्ट्रॉबेरी हाउस तक सेवादल संचालक प्रवीण अरोड़ा, संचालिका मुन्नी चौधरी, शिक्षिका सुमिता खेड़ा, की देखरेख में बड़े सुंदर ढंग से सफाई का कार्यक्रम किया। स्थानीय लोगों के साथ-साथ आए हुए पर्यटकों द्वारा भी संत निरंकारी मिशन के इन सेवा के कार्यों की बहुत प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम के अंत में जोनल इंचार्ज जसबिंदर सिंह जी ने कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए सभी नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, डी० एस० ए० ग्राउंड व डी० एस० ए० पार्किंग के अधिकारियों का धन्यवाद किया। तथा निरंकारी सेवा दल के भाई बहनो, SNCF के वोलंटियर, नैनीताल, रामनगर,बाजपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, बरेली, पीलीभीत,खटीमा, बहेड़ी, हल्द्वानी के सेवा दल के मेम्बरों का कार्यक्रम में पहुंचकर और शहर को सवच्छ करके कार्यक्रम को सफल बनाने का तहे दिल से आभार प्रकट किया I यह जानकारी निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।
Hi my famiky member! I want too say that this article is amazing, nice written and include almost all important
infos. I’d lijke to look more posts like this . https://bookofdead34.wordpress.com/
Hmm is anyone else having problems with tthe images on this blog loading?
I’m trying tto determine if iits a problem oon my end or if it’s the blog.
Any suggestions would bbe greatly appreciated. https://2T-S.com/companies/tonybet/