आज दिनांक 9 फरवरी 2021को एक वैठक विश्नोई समाज की आवास विकास गुरु जंभेश्वर पार्क काशीपुर में हुई।
जिसमे बिश्नोई सभा द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपए का चैक सौरभ जी जिला प्रचारक, अरविंद राव जी विभाग सेवा प्रमुख, आदर्श चौधरी जी सह नगर कार्यवाहक ,अग्रपाल यादव जी प्रांत मार्ग प्रमुख,तथा राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री श्री विनय रुहेला जी को श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट किया गया बैठक में उपस्थित लोगों में श्री भीम सिंह विश्नोई जी संरक्षक बिश्नोई सभा श्री राम कुमार विश्नोई जी अध्यक्ष बिश्नोई सभा बिश्नोई सभा उपाध्यक्ष सतीश कुमार विश्नोई,शिव कुमार विश्नोई ओमप्रकाश विश्नोई राजवीर बिश्नोई,योगेश विश्नोई,चरन सिंह बिश्नोई, हिमांशु बिश्नोई एडवोकेट, संजय रूहेला एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।