फिल्लौरी के लिए रैपर बनीं अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा की होम प्रॉडक्शन फिल्म ‘फिल्लौरी’ का नया गाना ‘नॉटी बिल्लो’ रिलीज हो गया है. इस गाने को दिलजीत दोसांझ, नक्ष अजीज और शिल्पी पॉल ने गाया है. 

टीम फिलौरी ने निकाला प्रमोशन का अनोखा तरीका
गाने की खास बात यह है कि गाने में अनुष्का ने रैप किया है. यह एक पार्टी सॉन्ग है. गाने में आपको अनुष्का का रैपर अंदाज आपको पसंद आएगा. गाने को अनविता दत्त ने लिखा है और म्यूजिक दिया है शाश्वत सचदेव ने.फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है जो अपनी इच्छा के बिना अपने प्यार को मुसीबतों से बचाने के लिए पेड़ से शादी करता है जहां उसकी मुलाकात एक फ्रेंडली भूत से होती है. फिल्म में अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा लीड किरदारों में नजर आएगें.बता दें कि फिल्म 24 मार्च 2017 को रिलीज होगी.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Prompt is Copied - Now Select AI Tools to use it:

🤖 ChatGPT 🧠 GROK AI ✨ Gemini 🎨 Midjourney ❓ Perplexity 🟢 Copilot 🔵 Meta AI