श्री तीर्थ द्रोणसागर में नव निर्मित भवन का लोकार्पण

रुद्रपुर  – प्रदेश के राजस्व एव सिंचाई  मंत्री यशपाल आर्य 28 अप्रेल को काशीपुर आ रहे है । श्री आर्य इस दिन 10 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर 11.30 बजे काशीपुर में श्री तीर्थ द्रोणसागर में नव निर्मित बहुउदे्षीय भवन एवं योग भवन का लोकार्पण करने के उपरान्त जनता से मिलेंगे, तदुपरान्त वह अपरान्ह 2.30 बजे काशीपुर से कार द्वारा हल्द्वानी को वापस लौट जायेंगे।
 
इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *