क्या आप जानते हैं कि जिस आलू को आप सब्जी के रूप में प्रयोग करते हैं। वह आलू औषधि की भी भूमिका निभा सकता है आपके जीवन में। तो चलिए आज के लेख में हम आलू के एक नए रूप से परिचित हों। औषधि के रूप में भी अब इसका लाभ कैसे उठाएं। आपको बता दें की आलू को इंग्लिश में Potato कहा जाता है |
औषधि के रूप में आलू के प्रयोग (Aalu Ke Aurved Me Upyog)
दोस्तों वैसे तो हमारे देश में हर घर में आलू खाया जाता है | लेकिन क्या आप जानते हैं कि Aalu Ke Fayde क्या क्या होते हैं | घरेलु इलाज या आयुर्वेद में आलू को बहुत लाभकारी बताया गया है | वैसे तो आलू हमें कैलोरी, प्रोटीन व् अन्य पोषण तत्व देता है लेकिन इसमें बहुत से औषधि गुण भी होते हैं | इनमें से आज हम आपको आलू के कुछ औषधि गुण बताने जा रहे हैं |
१.खांसी में आलू का प्रयोग (आलू का रस)
यदि खांसी से परेशान हैं तो आलू के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से आपकी खांसी ठीक हो सकती है।

२.आलू के फायदे चेहरे के लिए (Chehre Ke Liye Gharelu Upay)
चेहरे पर दाग पड़ गए हो या पिंपल्स निकल आए हो चाहे चेहरे की कैसे भी परेशानी हो आलू को पेस्ट बनाकर लगाएं इससे आपको लाभ होगा। आपके चेहरे की परेशानियों के दूर होने के साथ चेहरे पर रौनक आएगी आपका चेहरा चमक उठेगा।
३. जल जाने पर क्या करें :-
अचानक यदि आप किसी प्रकार से जल जाए और आपके पास किसी प्रकार की दवाई ना हो उस पर लगाने के लिए तो आलू को पेस्ट करके जले हुए स्थान पर रख दें । या आलू को काटकर उसका छोटा सा टुकड़ा उस स्थान पर घीसे जब तक आपका जलन छूट न जाए इससे आपको फफोले नहीं पड़ेंगे और वह जला हुआ स्थान स्वतः ही ठीक हो जाएगा।
४. पुरुषों के गुप्त रोग का समाधान आलू:-
पुरूषों के गुप्त रोग ( योनि का बढ़ जाना) में आलू के पत्तों को पानी में नमक डालकर उबालने के बाद उससे सिकाई करने पर बड़ी ही सहजता से रोग मुक्ति संभव है ।
५. जंघाओं की नसें कमजोर हो जाने पर आलू सिद्ध हो सकता है हितकारी:-
जंघाओं की नसें कमजोर हो जाने पर चलने फिरने में तकलीफ होने लगती है। ऐसे में आलू के रस को निकालकर नित्य तीन-चार चम्मच पिया जाए। तो इस परेशानी से भी यह आलू छुटकारा दिला सकता है। परंतु यह आवश्यक नहीं है कि चार चम्मच रस आपको एक ही बार में पीने हैं। आप इसे एक चम्मच करके दिन भर में 4 बार पी सकते हैं।
६.आलू के रस त्वचा के लिए उपयोगी (Skin Ke Gharelu Upay)
तथा यह आलू का रस पीने से दाद व घमोरियां आदि भी नहीं होंगी।
७.वक्ष के जलन में आलू गुणकारी:-
गर्मियों में शरीर में पानी की कमी हो जाने के कारण या अम्ल के कारण वक्ष में या हृदय में जलन जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है इसके लिए भी आलू के रस लाभकारी है। इसके उपयोग से यह समस्या ठीक हो जाती है।

८. मोतियाबिंद के लिए आलू के उपयोग (Motiyabind Me Aalu)
आलू को साफ स्थान पर घीस कर महीन (उसमें खुरदुरा पर नहीं होना चाहिए) पीस घर काजल की तरह आंखों में लगाएं सावधानीपूर्वक उसके बाद थोड़ी देर तक अपने नेत्रों को बंद ही रखें इस उपाय से बड़ा लाभ देखने को मिलेगा।
९. हाथ के रूखे पन व पैरों के फटने पर क्या करें :-
कई लोगों के हाथ फट जाते हैं वह खुरदुरे हो जाते हैं। पैरों में भी विमायियां फट जाती है। उनको काम करने में बड़ा ही कष्ट देता है इसके लिए आलू को उबालकर उसे छील कर जैतून के तेल से उसे गिला सा पेस्ट बना लें और उसका लेप करें थोड़ी देर बाद उस लेप को धो लें। ऐसा कुछ दिनों तक करते रहे आपके फटे हाथ पैर स्वस्थ हो जाएंगे।
१०. सूजन के लिए आलू का प्रयोग:-
कई लोगों के पाओं में सूजन हो जाता है। ऐसा कई बार अधिक बैठे रहने के कारण तो कई बार काफी चल लेने से भी हो जाती है। इसके लिए आलू को उबालकर उसके पानी से सूजन वाले स्थान को सेकने से सूजन दूर हो जाता है।
११. आलू के बीज किसी टेबलेट से कम नहीं है:-
आपके सिर का दर्द आलू के बीज को खाने से ठीक उसी प्रकार समाप्त हो सकता है। जैसे कोई अंग्रेजी गोली करती है।
Aalu Khane Ke Fayde
आलू खाने के फायदे आजकल के युवाओं के लिए बेहद लाभदायक हैं। आलू में कार्बोहाइड्रेट और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को ऊर्जा देता है और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है। इसे खाने से वजन नियंत्रित रखने में भी मदद मिलती है, खासकर अगर इसे उबालकर या हल्का पकाकर खाया जाए। आलू में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं और मसल्स रिकवरी में मदद करते हैं, जिससे जिम जाने वाले युवाओं को तेजी से फायदा होता है। तो, अगली बार आलू को डाइट से बाहर करने से पहले इसके अनगिनत फायदों पर एक बार जरूर सोचें!
उपयोगी लिंक
| सरकारी योजनायें | होम जॉब्स | पैसे कमाने वाले एप |
| मोटिवेशनल | फुल फॉर्म | बैंक लोन |
| ऑनलाइन जॉब्स | स्वास्थ्य टिप्स | बिजनेस आईडिया |





I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
I read this post full on the topic of tthe comparison of latest and preceding technologies,
it’s awesome article. https://glassi-freespins.Blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.info/uk-UA/register-person?ref=V3MG69RO