गुलाब सुंदरता, और खुशबू के साथ कई औषधीय गुणों को भी समेटे हुए हैं | हम गुलाब की सुंदरता और उसके खुशबू को तो जानते हैं । परंतु इसके औषधीय उपयोग को नहीं जानते । तो आज हम इस लेख में इसके औषधीय गुणों (Uses of Rose in Hindi) को जानेंगे ।और अब गुलाब के विभिन्न उपयोगों (Uses of Rose Flower in Hindi) के साथ इसे अपनी सामान्य चिकित्सा के लिए भी प्रयोग कर सकेंगे । चलिए जानते हैं कि गुलाब हमारी औषधि के रूप में कितनी उपयोगी (Benefits of Rose in Hindi) सिद्ध हो सकती है ।
दांतों व मसूड़ों के लिए गुलाब एक वरदान (About Rose Flower in Hindi)
दातों तथा मसूड़ों के लिए भी हम गुलाब का उपयोग कर सकते हैं ।और दूर कर सकते हैं पायरिया रोग को ।इस रोग में हमारे दांत और मसूड़े कमजोर हो जाते हैं और मसूड़ों से खून आना शुरू हो जाता है ।यदि आप भी परेशान हैं इस समस्या से तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है ।बस केवल गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को चबा चबा कर खा ले ।इससे पायरिया तो ठीक हो ही जाएगा साथ ही यदि मुंह से बदबू आने की समस्या बनी रहती है तो वह भी ठीक हो जाएगी ।
मुंह के छालों में गुलाब का उपयोग (Mouth Treatment Rose in Hindi)
जी हां केवल पायरिया ही नहीं गुलाब मुंह के छालों को भी ठीक कर सकता है ।यदि मुंह में छाले पड़ जाए तो गुलाब के फूल को पानी में उबालें और उससे गरारा करें आपके मुंह के छाले खत्म हो जाएंगे ।
गुलकंद की भूमिका स्त्री रोग में (Gulab Ke Upyog)
मासिक धर्म में अत्यधिक रज स्राव की समस्या होने पर मासिक धर्म के निश्चित समय से के २० – २२दिन पूर्व यदि गुलकंद का सेवन शुरू कर दें तो यह समस्या ठीक हो जाएगी । (गुलाब की पंखुड़ियों को किसी सुरक्षित डब्बे में डालकर उसमें मिश्री सौंफ आदि डालकर उस डब्बे को कुछ दिनों तक नित्य धूप में रखें यह है गुलकंद बनाने का तरीका |परंतु इस गुलकंद में पानी,ओस नहीं पढ़ना चाहिए इससे यह खराब हो जाएगा )
गुलाब जल का उपयोग आंखों के कष्ट में (Benefits of Rose)
आंखों में खुजली दर्द जलन आदि की समस्या होने पर गुलाब जल के कुछ बूंद डालने चाहिए यह लाभदायक होता है ।
तनाव में गुलाब उपकारी (Gulab Ke Upyog Tanav Me)
शायद आपको पता ना हो परंतु आपके तनाव को दूर कर सकता है यह गुलाब ।गुलाब की पंखुड़ियों को रात को सोते वक्त खाकर सोने से आप तनाव से दूर रह सकते हैं ।किंतु इसके लिए कम से कम एक गुलाब की सारी पंखुड़ियां होनी चाहिए ।
चेहरे को रौनक देने में गुलाब की पत्तियां है समर्थ:-
चेहरे को रौनक प्रदान कर सकती है गुलाब की पत्तियां इसके लिए ।आप कुछ पतियों को धूल कर चबाकर खा लें। आपका चेहरा ग्लो करेगा। साथ ही गुलकंद भी इस विषय में लाभदायक है।
बवासीर में गुलाब असरदार:-
यदि खुनी बवासीर से परेशान है तो 3 -4गुलाब की पंखुड़ियों को निकाल कर उसे मिश्री के साथ सेवन करने से जल्द ही राहत मिलता है ।
होठों के कालेपन को दूर करने में गुलाब की भूमिका:-
यदि आपके भी होठ है कालेऔर इसे ठीक करना चाहते हैं तो गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को पीसकर उसमें (दूध से निकलने वाली) मलाई मिलाकर होठों पर लेप करने से होठों का कालापन दूर हो जाता है ।
उपयोगी लिंक
सरकारी योजनायें | होम जॉब्स | पैसे कमाने वाले एप |
मोटिवेशनल | फुल फॉर्म | बैंक लोन |
ऑनलाइन जॉब्स | स्वास्थ्य टिप्स | बिजनेस आईडिया |
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Excellent blog! Do you have any tips and hints for
aspiring writers? I’m planning to start my own site soon but
I’m a litttle lost on everything. Would youu advise starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many chojces out there
that I’m completely overwhelmed .. Any suggestions?
Kudos! https://Hallofgodsinglassi.Wordpress.com/
Excellent way of explaining, and fastidious paragraph to obtain data cocerning my presenation subject, which i am going to present
in institution of higher education. https://allgovtjobz.pk/companies/tonebet-casino/
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.