यह होंगे बदलाव – Change after Article 370
1. देश का कोई भी नागरिक अब जम्मू-कश्मीर में संपत्ति खरीद सकेगा ।
2. जम्मू-कश्मीर का कोई अलग झंडा नहीं होगा। अब वहां भी राष्ट्रध्वज तिरंगा रहेगा।
3. जम्मू-कश्मीर में अब दोहरी नागरिकता भी नहीं होगी। धारा 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में केवल वहां के स्थाई लोगों को ही वोट का अधिकार था। और दूसरे राज्य के लोग यहां वोट नहीं दे सकते थे और न ही चुनाव में उम्मीदवार बन सकते थे। लेकिन इस फैसले के बाद भारत का कोई भी नागरिक वहां के वोटर और प्रत्याशी बन सकते हैं।
4. जम्मू-कश्मीर अब अलग राज्य नहीं रहा बल्कि एक केंद्रशासित प्रदेश होगा।
5. कश्मीर विधानसभा वाला केंद्रशासित प्रदेश ही होगा।
6. पहले विधानसभा का कार्यकाल 6 साल था जोकि अब 5 साल का होगा।
7. अनुच्छेद 370 के हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष अधिकार पूरी तरह से से समाप्त हो जायंगे l और वहां पूरी तरह से भारतीय संविधान लागू होगा। इस फैसले से जम्मू-कश्मीर का अपना अलग से कोई संविधान भी नहीं होगा।
8. इसके साथ ही लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश घोषित किया गया है । लेकिन यहां विधानसभा नहीं होगी ।
9. वहां के लोगों को अब आरटीआई और सीएजी जैसे कानून भी मिल जायंगे ।
10. अब जम्मू-कश्मीर में देश का कोई भी नागरिक नौकरी पा सकता है।
जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 ख़त्म होने के बाद बहुत सारे बदलाव (Change after Article 370) हो जायंगे और वन नेशन वन कानून का उद्देश्य भी पूरा होगा l जहाँ आम नागरिकों को सर्कार की सभी योजनाओं का लाभ होगा l नए निवेश किये जायंगे , नए उद्योग, होटल आदि खुल सकेंगे l युवाओं को रोज़गार मिलेगा l पुरे कश्मीर का विकास होगा l
यह भी पढ़े –
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/ur/join?ref=OMM3XK51
코인선물거래소
EPL중계
EPL중계
umsuka