मोदी सरकार ने लिये आज़ाद हिन्दुस्तान के सबसे बड़े फैसले
- जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया l Jammu Kashmir Article 370
- जम्मू कश्मीर से 35A हटाया गया l
- कश्मीर का दो हिस्सों में बंटवारा किया गया l
- लद्दाख को अलग केंद्र शासित राज्य घोषित l
जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू
जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक घोषणा कर दी है। आज राज्यसभा में नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले धारा 370 (Jammu Kashmir Article 370) को खत्म करने का प्रस्ताव पेश कर दिया है l जम्मू कश्मीर में पहले से ही धारा 144 लागू है l और वहां के बड़े नेता महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सहित विपक्ष के कई बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया है।इसके साथ ही इंटरनेट मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं l संपर्क करने के लिए कुछ अधिकारियों को सैटेलाइट फोन दिए गए हैं l आपको बता दें इससे पहले वहां 35 हजार अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की जा चुकी है l और अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रद्द कर दिया गया था तथा पर्यटकों को भी वापस जाने का आदेश किया गया था l
मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 के एक खंड को छोड़कर बाकी अनुच्छेद को खत्म करने का प्रस्ताव पेश किया।
यह भी पढ़ें –
Every weekend i usedd to pay a visit this web page, as i want enjoyment, sinbce this this weeb site conations in fact fastidious funny stuff
too. https://glassi-india.mystrikingly.com/