निर्मला सीतारमण ने पेश किया 2019 का बही खाता l Budget 2019 India
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का बही खाता पेश करते हुए सभी सेक्टर्स को खुश करने की पूरी कोशिश की है। मोदी सरकार 2.0 ने पहले बजट में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए अनेक उपायों की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने बताया कि प्रत्यक्ष कर संग्रह 78 प्रतिशत बढ़ा है जोकि एक रिकॉर्ड है । 2013-14 में कर संग्रह 6.38 लाख करोड़ रुपए था, जो 2018 में बढ़कर 11.37 लाख करोड़ रुपए हुआ है ।
मोदी सरकार 2.0 के बही खाते को इस बार लाल कपडे में लाया गया, जोकि पहले एक अटेची में लाया जाता था । इस बार के बजट में बहुत से महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं l जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नई उंचाई मिल सकती है l जाने इस बार क्या है ख़ास –
क्या हुआ महंगा ? Budget 2019 India
- पेट्रोल और डीजल
- सोना और चांदी
- पूरी तरह आयातित कार
- लाउडस्पीकर
- डिजिटल विडियो रिकॉर्डर
- स्प्लिट एयर-कंडिशनर
- काजू
- आयातित प्लास्टिक
- साबुन निर्माण का कच्चा माल
- विनाइल फ्लोरिंग, टाइल्स
- सीसीटीवी कैमरा
- सिगरेट, हुक्का और चबाने वाला तंबाकू
- ऑप्टिकल फाइबर
- सिरेमिक टाइल्स और वॉल टाइल्स
- आयातित स्टेनलेस स्टील के प्रॉडक्ट्स
- आयातित ऑटो पार्ट्स
- न्यूजप्रिंट और अखबारों व पत्रिकाओं के कागज
- संगमरमर
- आयातित किताबें
- फर्निचर माउंटिंग
क्या हुआ सस्ता ? Budget 2019 India
- कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल चार्जर
- इलेक्ट्रिक गाड़ियों के कल पुर्जे
- रक्षा उपकरणों का आयात
- सेट टॉप बॉक्स
बजट की महत्वपूर्ण बातें – Budget 2019 India
1. 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
2. 2-5 करोड़ की आय वालों पर 3 फीसदी ज्यादा कर लगेगा।
3. 5 करोड़ से अधिक आय पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा।
4. 2 करोड़ तक की आय पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
5. खाते से एक साल में एक करोड़ से ज्यादा निकासी पर 2 फीसदी टीडीएस लगेगा।
6. पैन कार्ड की जगह आधार कार्ड से भी भरा जा सकेगा आयकर रिटर्न ।
7. सरकारी बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपए दिए जायंगे । सरकारी बैंकों की संख्या घटाकर 8 की जाएगी।
8. सरकार हाउसिंग बैंक के रेगुलेशन को नेशनल हाउसिंग बैंक से हटाकर रिजर्व बैंक को देगी। इनका नया रेगुलेटर रिजर्व बैंक होगा।
9. लोन देने वाली कंपनियों को अब सीधा आरबीआई कंट्रोल करेगी।
10. सरकार 1 से 20 रुपये के नए सिक्के जारी करेगी।
11. स्टार्टअप के जुटाए फंड पर इनकम टैक्स जांच नहीं करेगा।
12. अब 400 करोड़ रुपए तक टर्नओवर वाली कंपनियों को 25 फीसदी कॉर्पोरेट टैक्स देना होगा।
13. 45 लाख तक का घर खरीदने पर 1.5 लाख की छूट।
14. इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 12% की जगह 5 फीसदी जीएसटी लगाया जायगा ।
15. हाउसिंग लोन पर 3.5 लाख रूपए तक ब्याज में छूट।
16. एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया एक बार फिर होगी शुरू।
17. युवाओं को महात्मा गांधी के मूल्यों से अवगत कराने के लिए ‘गांधीपीडिया’ बनया जायगा ।
18. बुनियादी सुविधाओं के लिए 100 लाख करोड़ का निवेश होगा।
19. बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई।
20. सोने और बहुमूल्य धातुओं पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़कर होगा 12.5 प्रतिशत किया गया है।
21. पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस वसूला जाएगा।





I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.