मोदी सरकार सबसे पहले क्या करेगी ? अब होगा जनसँख्या पर न्याय ? Modi Sarkar Sabse Pehle

मजबूत सरकार का शपथ ग्रहण

प्रचंड बहुमत के साथ फिर से बीजेपी की सरकार बन गई है l अकेले 303 सीटें जीतने वाली पार्टी के नेता नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री की शपथ ले ली है l पुरे देश ने मोदी जी के शपथ ग्रहण को देखा l अब देश की जनता मोदी जी के पहले कदम की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि वह अगले 5 साल क्या क्या करने वाले हैं l पूरा देश यही सोच रहा है कि मोदी सरकार जो कि एक मजबूत सरकर है कौनसे बड़े काम करने वाली है l

सबसे बड़ा मुद्दा ?

देश के बड़े मुद्दों में बेरोजगारी, किसान, धारा 370, राम मंदिर तो आते ही हैं l लेकिन एक और बड़ा मुद्दा जो देश की जनता हमेशा मांग करती रही है वह है जनसँख्या पर नियंतरण l क्योंकि किसी भी देश के संसाधन सिमित होते हैं l जैसे नौकरी, अन्न, घर, जल आदि l और इतनी बड़ी जनसँख्या को सभी संसाधन उबलब्ध कराना नामुमकिन हो जाता हैl उदाहरण के लिए आप देख सकते हो की आय दिन पानी की समस्या की खबरे मीडिया में छाई रहती है l लोग पानी की लिए तरस रहे हैं l नौकरी के लिए मारामारी हो रही है l लेकिन जल हो या नौकरी या कुछ और सबकी एक लिमिट होती है l जनसँख्या के बढने से यह धीरे धीरे और कम होते जा रहे हैं l इसीलिए जनसँख्या रोकना बहुत आवश्यक है l इससे हमारे देश की बहत साड़ी समस्याएँ हल की जा सकती है l

छोटा परिवार – सुखी परिवार

एक जीता जगता उदाहरण आप अपने आस पास ही देख सकते हैं l यदि किसी परिवार में कम बच्चे होते है उनका पालन पोषण करना आसान होता है l लेकिन जिन परिवारों में 3 या ज्यादा बच्चे होते हैं उनको सभी सुविधाएँ देना माँ- बाप के लिए मुश्किल हो जाता है l आजकल तो परिवार 1 ही बच्चे में अपना और अपने बच्चे का भविष्य देख रहे हैं l

टैक्स देने वाले के साथ अब होगा न्याय ?

देश की जनता हमेशा यह मांग करती रही है की दो बच्चे वाला मेहनत भी करता है और टैक्स भी देता है लेकिन उस टैक्स का अधिक उपयोग ज्यादा बच्चों वाले परिवारों की जरूरतों को पूरा करने में खर्च किया जाता है , जोकि गरीब होते है । और यह सब देश के विकास को रोकने का काम करता है l इस पैसा का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, सड़कें और दूसरी आवश्यक कार्यों में होना चाहिए l

धर्म को आहत ना करने वाला कानून

देश के बड़े बड़े उद्योग पतियों ने भी जनसँख्या नियंत्रण का कानून बनाने की बात कही है l सोशल मीडिया में भी लोग इसकी मांग करते रहते हैं l कुछ लोग इसे धर्म विरोधी भी मानते हैं l लकिन अगर कानून ऐसा बनाया जाय की किसी जाति धर्म को भी आहत न पहुंचे और जनसँख्या पर कंट्रोल भी हो जाये l इसके लिए ऐसा कानून बनाया जा सकता है की जिन परिवारों में 2 से ज्यादा बच्चे होंगे उनको वोट देने का अधिकार नहीं रहेगा l उनको कोई सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं होगा l जो लोग ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहते हैं वह अपने बच्चों का बोझ खुद उठायें l सरकार टैक्स देने वालों के साथ अन्याय नहीं कर सकती l

अगर ऐसा कानून बनता है तो निश्चित ही हमारे देश में जनसँख्या नियंत्रण हो जायगी l किसी के धर्म के खिलाफ भी नहीं होगा l और देश के टैक्स देने वालों के साथ भी न्याय हो सकेगा l

अगर आप भी हमारी बात से सहमत है तो इस न्यूज़ को अपने मित्रों और रिश्तेदारों को साझा करें l और सरकार तक इस बात तक पहुचने में देश की सहयता करें – जय हिन्द

इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *