विधिक साक्षरता शिविर में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी | Vidhik Saksharta Shivir kashipur Uttarakhand

आज दि० 16/10/21 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में एक विधिक साक्षरता शिविर शिव मंदिर मे हरियावाला चौराहे के पास आयोजन किया गया जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में कानूनी जानकारी दी गई। इस शिविर में उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं में संजय रूहेला एडवोकेट ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्बारा चलाई जा २ही योजनाओ की जानकारी दी, व श्रमिक कार्ड के वारे मे जानकारी दी व श्रमिक कार्ड के लाभ बताये। इस शिविर मे कु०नीरू उपाध्याय एडवोकेट, सावित्री एडवोकेट, कु० सहाना एडवोकेट ब पीoएलo बीo, गायत्री गुप्ता, कुसुम लता,रणवीर सिंह सैनी,व जितेन्द्र कुमार आदि ने कानूनी जानकारी दी l
इस शिविर में स्थानीय जनता ने अधिक संख्या में भाग लिया

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *