बाल दिवस के रूप में मनाया गया नेहरू जी का जन्मदिन । RLS Memorial Degree College

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

आज दिनांक 14 /11/2019 को RLS मैमोरियल डिग्री कॉलेज किशनपुर जसपुर मे नेहरू जी के जन्म दिन को बाल दिवस के रूप मे मनाया गया।

सर्व प्रथम संस्था के सचिव आदरणीय श्री विनय चौहान जी ने भारत के प्रथम प्रधान मंत्री के चित्र पर माल्यार्पण व् पुष्प अर्पित कर किया। श्री सिंह ने जवाहरलाल नेहरू के राजनितिक जीवन और क्रांतिकारी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की,नेहरू जी का भारत वर्ष के लिये योगदान भुलाया नही जा सकता।उनके क्रन्तिकारी जीवन से युवओं को प्रेरणा लेनी चाइये।भारतीय साहित्य मे भी नेहरू जी का अतुलनीय योगदान रहा है। उपप्राचार्या श्रीमती भुवनेश जी ने भी विद्यार्थियो को नेहरू जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।इस अवसर पर ,रवि जी,मनोज कुमार,विपिन ,विवेक ,खूब सिंह ,दानिश,अभिलाषा,राजवीर,विमल,ज्योति,विजय लक्षमी, सुभाष ,पूजा,स्वाति,आदि उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *