पतंजलि एलोवेरा जेल सबसे सस्ता | Patanjali Aloe Vera Gel Sabse Sasta

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 ऑनलाइन बाज़ार (Sasta 99 Bazar) में आपका स्वागत है | जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने पोर्टल पर आपको सस्ते और अच्छे सामान की जानकारी देते हैं | और यह भी बताते हैं कि आप वह सामान सबसे सस्ता कहाँ से खरीदें | आज की पोस्ट में भी हम आपको एक सबसे अच्छे और पोपुलर जेल | Patanjali Aloe Vera Gel Sabse Sasta” के बारे में शानदार जानकारी देने जा रहे है | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि पतंजलि का सबसे अच्छा फेस वाश कैसा है | पतंजलि एलोवेरा जेल कैसे उपयोग करें | पतंजलि एलोवेरा जेल उपयोग करने में क्या सावधानियां बरतें | पतंजली एलोवेरा जेल प्राइस ।

दोस्तों वैसे तो एलोवेरा बहुत उपयोगी और फायदेमंद होता है और ये काम में भी बहुत आता है। उन्हीं में से एक है पतंजली का एलोवेरा फ़ेस वॉश (Patanjali Face Wash), जिसे लोग सबसे ज्यादा उपयोग करते है। इस एलोवेरा जेल के बहुत से फायदे है जैसे ये हमारे स्किन को कोमल, ग्लोइंग, पिम्पल को हटाता है बालों को सिल्की बनाता है । तो आइये जानते हैं की पतंजली एलोवेरा जेल कैसा होता है |

पतंजलि का सबसे अच्छा फेस वाश रिव्यु | Patanjali Aloe Vera Gel Review Hindi | Patanjali Aloe Vera Gel Ke Fayde in Hindi

पतंजलि के एलोवेरा फेस वाश (Patanjali Face Pack Wash) में में सबसे ज्यादा 90% एलोवेरा जेल है . अगर आप नेचुरल एलोवेरा से मिलाओ तो उसी के जैसा ही होता है। इसकी पैकिंग भी काफी अच्छी है टयूब पैकिंग, और ट्रांसपेरेंट भी है और आगे इस जेल को इस्तेमाल में लाने के किये एक फ्लिप फ़्लैप भी दिया गया है जिससे आप आसानी से बन्द और खोल भी सकते है। इस एलोवेरा जेल का रंग ग्रीन है जो नेचुरल एलोवेरा नही होता है वो ट्रांसपेरेंट होता है तो इस जेल में कलर ऐड किया हूआ है। इसकी जो खुशबू है वो भी थोडी आर्टिफिशियल है देखा जाये जो की नेचुरल एलोवेरा जेल में एसी खुशबू नही होती है। शायद इसमें इसकी खुशबू के लिये कूछ केमिकल उपयोग किया गया है। अगर किसी का फ़ेस बहुत सेनसिटिव होता है जो शायद उनकी स्किन को सूट ना करे। इसीलिए पहले थोडा जेल लगाकर जाँच कर लें उसके बाद ही पूरे चेहरे पर लगायें |

पतंजलि एलोवेरा जेल बालों में कैसे लगाएं | How to Use Patanjali Aloe Vera Gel

पतंजली एलोवेरा जेल को आप किसी भी रुप में उपयोग में ला सकते है | अगर बात करे फ़ेस पर इस्तेमाल करने की तो आपकों इसको कैसे इस्तेमाल करना है हम आपकों बताते है –

  1. सबसे पहले आप अपना चेहरा , जिस भी फ़ेस वॉश से साफ़ करते है उसे कर ले।
  2. इसके बाद फ़ेस वॉश करने के बाद फ़ेस को तौलिये की मदद से अच्छे से साफ कर लेना है ।
  3. उसके बाद ये पतंजली का एलोवेरा जेल लगाना है ।
  4. इसे अपने चेहरे पर लगाने के बाद इसको 2 से 3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करना है. मसाज करने के बाद आपको इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट ही सूखने देना है |
  5. सूखने पर आप इसको अच्छे से धो ले।
  6. इसको इस्तेमाल करने के बाद आप देखेंगे की आपको आपकी त्वचा बिल्कुल फ्रेश और ग्लोइंग दिखेगी ।
  7. ये उन लोगो के लिये भी बहुत अच्छा है जिनका फ़ेस तेज धुप के कारण जल जाता है जिसे हम संनबर्न भी कहतें है।
  8. इसे आप अपने बालों में भी इस्तेमाल कर सकते हो, जिनके बाल बहुत रुखे और डेन्द्र्फ होते है।
  9. इस्तेमाल करने से पहले आप इसके पैकिंग के पीछे इसके दिये गये निर्देश पढ़ कर इस्तेमाल में ला सकते है।
  10. जिनके चेहरे पर झुरिया पड़ गई है वो लोग भी इसको इस्तेमाल कर सकते है।
  11. ये ऊन लोगो के लिये भी बहुत फायदेमंद है जिनके चेहरे में रुखापन (dryness) रहता है इसके इस्तेमाल के बाद ये आपके चेहरे को नमी देता है।

पतंजलि एलोवेरा जेल उपयोग में ध्यान रखने वाली बातें | Patanjali Aloe Vera Gel Uses Care

हमारे शरीर की त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है | और चेहरे की स्किन तो बहुत ही ज्यादा कोमल होती है | इसीलिए यह जेल हो या कोई और प्रोडक्ट सभी में आपको सावधानियां बरतनी चाहिए |

  • ऐसे ही इस एलोवेरा जेल को कभी भी चेहरे और बालों में रात को मसाज करके सुबह तक मत रखियेगा | क्योकिं इस एलोवेरा जेल में लम्बे समय तक इसकी वैधता को बढाने के लिये कूछ पृसरवेटिव डाला जाता है. जिससे ये प्रॉडक्ट काफी लम्बे समय तक स्टोर किये जाते है | तो हम आपको यही बोलेंगे की रात भर लगा कर मत रखियेगा ।
  • जब आपको इस्तेमाल करना हो तभी लगाये और अच्छे से धो ले उसी टाईम।
  • वैसे ये एलोवेरा जेल बहूत अच्छा और बहुत ज्यादा पॉपुलर तो है लेकिन आपको पहले थोडा चेहरे पर लगाकर चेक करना चाहिए ।

पतंजलि एलोवेरा जेल प्राइस | Patanjali Aloe Vera Gel Price | Sabse Sasta Patanjali Aloe Vera Gel

वैसे तो ये एलोवेरा जेल अलग -अलग ml के हिसाब से अलग- अलग प्राइस पर मिलता है | पर आपको हम बताते है की सबसे छोटा 60ml का 40 रुपये का है।
और 150 ml का 87 रुपय है।

आप चाहे तो इस एलोवेरा जेल को पतंजली स्टोर से भी खरीद सकते सकते है और चाहे तो ऑनलाइन भी मँगवा सकते है। अगर आप इस जेल को सबसे सस्ते में खरिंदा चाहते हैं तो आप पतंजलि के स्टोर का कार्ड (Patanjali Samriddhi Card) बनवा लीजिये | इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको 25 रुपये एक बार ही देने होते हैं. जिससे आप वहां कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको 7% से लाकर 15% तक का डिस्काउंट मिल जाता है | और आपको 5 लाख का जीवन बीमा भी मुफ्त मिलता है |

निष्कर्ष

मित्रों आज की पोस्ट “पतंजलि एलोवेरा जेल सबसे सस्ता | Patanjali Aloe Vera Gel Sabse Sasta” में हमने आपको पतंजलि के एक पोपुलर जेल की शानदार जानकारी दी है | हमने आपको बताया है की पतंजलि एलोवेरा जेल कैसा होता है | पतंजलि एलोवेरा जेल को कैसे लगायें | पतंजलि एलोवेरा जेल को लगाते समय क्या सावधानियां बरतें तथा पतंजलि एलोवेरा जेल सस्ते में कैसे खरीदें |

अगर आप अपने चेहरे को और भी ज्याद खुबसूरत बनाना चाहते हो तो आपको यह जेल एक बार जरुर उपयोग करना चाहिए |

अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | और आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |

हम अपने ब्लॉग सस्ता 99 बाज़ार में ऐसी ही उपयोगी जानकारी लाते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करें |

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

2 Comments

  1. Hey I am so thrilled I found your web site, I really found you bby error, while I was browsing on Askjeeve for something else,
    Anyways I am here now and wohld just like to say thank you for a fantastic post and a all round interesting blog (I also love the theme/design), I don’t have time to browse it all at the minute but I have saved
    it andd also included your RSS feeds, sso when I have time
    I will be back to rewad more, Please do keep
    uup the excellent b. https://glassi-freespins.blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *