काशीपुर।
अखिल भारतीय रोहिल्ला क्षत्रीय महासभा (रजि०), भारत की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय महामंत्री संजय रुहेला के नेतृत्व में उनके काशीपुर स्थित निवास पर संपन्न हुई। बैठक में रुहेला समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान समाज के हित में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही हाल ही में कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश प्रताप सिंह रुहेला के पद को लेकर लगाए गए फर्जी और निराधार आरोपों पर कड़ा संज्ञान लिया गया।
बैठक में स्पष्ट किया गया कि श्री मुकेश प्रताप सिंह रुहेला के नेतृत्व में संस्था पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ राजपूत समाज की सेवा कर रही है। महासभा ने ऐसे तत्वों को खुली चुनौती दी कि यदि उनके पास संस्था को फर्जी सिद्ध करने वाला कोई न्यायालय या रजिस्ट्रार कार्यालय का आदेश है, तो उसे समाज के समक्ष तुरंत प्रस्तुत करें। अन्यथा, भ्रामक प्रचार के लिए समाज से सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करें।
इसके अतिरिक्त बैठक में समाजहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संजय रुहेला के साथ राजीव रुहेला, विशाल रुहेला, सुनील रुहेला, भास्कर रुहेला, प्रेम रुहेला, अर्जुन रुहेला, राज रुहेला, करण रुहेला, अंशु रुहेला, शंकर रुहेला, विक्की रुहेला सहित अनेक समाज के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
काशीपुर में रोहिल्ला क्षत्रीय महासभा की अहम बैठक, फर्जी आरोपों पर संस्था का कड़ा जवाब




