“एस्ट्रोवर्स – नासा स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025” में भारत के युवा वैज्ञानिकों का धमाकेदार प्रदर्शन 🚀

भीमताल बना अंतरिक्ष इनोवेशन का नया केंद्र! 🌌

भीमताल की खूबसूरत वादियों में पहली बार ऐसा नज़ारा देखने को मिला जब सैकड़ों युवा वैज्ञानिकों ने नासा की चुनौतियों को सुलझाने का बीड़ा उठाया।
Graphic Era Hill University, Bhimtal Campus में आयोजित हुआ एस्ट्रोवर्स – नासा स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025”, जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा स्पेस इनोवेशन इवेंट बन गया।

🌟 तीन दिनों तक चला ‘अंतरिक्ष मंथन’ – विज्ञान, इनोवेशन और कल्पना का संगम!

4 से 6 अक्टूबर तक चले इस कार्यक्रम में 300 से ज़्यादा छात्रों ने “Hydro Rocketry”, “Robo-Kabaddi”, “Telescope Aiming” और “PicoSat Challenge” जैसी हाई-टेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
छात्रों ने खुद रॉकेट बनाए, सैटेलाइट लॉन्च किए और रीयल-टाइम डेटा रिकॉर्ड किया — मानो छोटे वैज्ञानिकों की नई पीढ़ी जन्म ले रही हो!

🎓 विजेताओं में रहा उत्तराखंड का दबदबा!

हल्द्वानी, काशीपुर और नैनीताल के स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कॉलेज कैटेगरी में मलोट इंस्टीट्यूट (पंजाब) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि BIAS, भीमताल और JIET, जोधपुर ने दूसरा और तीसरा स्थान पाया।

👨‍🚀 Astroverse और Astropathshala की प्रेरणादायक पहल

Astroverse के संस्थापक अजय रावत, शुभम कुमार, राहुल पंथरी और रूपन थापा ने बच्चों को प्रयोगात्मक शिक्षा का नया रास्ता दिखाया।
उनका मकसद है — “Space ko Classrooms tak lana”, यानी विज्ञान को किताबों से निकालकर बच्चों के हाथों तक पहुंचाना।

💫 समापन पर मिला बड़ा संदेश:

“भारत के बच्चों में वो जिज्ञासा और क्षमता है जो कल के अंतरिक्ष मिशनों को नई ऊंचाई दे सकती है।”

🌠 भीमताल की इस “Space Yatra” ने साबित कर दिया —

भारत का भविष्य अब धरती तक सीमित नहीं, बल्कि सितारों की ओर उड़ान भर रहा है! 🚀✨