नमस्कार दोस्तों ! News One Nation ब्लॉग में आपका फिर से स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे निवेश करने के शानदार तरीके बताते रहते हैं. आज कि पोस्ट “पैसे कहाँ निवेश करें | How to Invest Money in Hindi” में भी हम आपको बतायंगे कि अपने कमाए हुए पैसों को कहाँ इन्वेस्ट करें (Money Investment Tips in Hindi) .
सभी लोग पैसे कमाने के बारे में सोचते रहते हैं | लेकिन जिन लोगों ने पैसा कमा लिया है वह पैसा खर्च करने या पैसा इन्वेस्ट करने के बारे में सोचते हैं | पैसे कैसे कमायें के बारे में तो हम इस ब्लॉग में कई बार लिख चुके हैं | पैसे बचाने के बारे में भी हमने पोस्ट लिखी है | लेकिन पैसे खर्च करने या पैसा इन्वेस्ट (Invest Money) करने के बारे में हमने आज तक आपको नहीं बताया | इस बारे में भी जानकारी होनी बहुत जरुरी है | क्योंकि जिनके पास पैसे अधिक है वह पैसा सही जगह खर्च भी करना चाहते है और पैसा इन्वेस्ट या निवेश करके पैसे से पैसा कमाना भी चाहते हैं | तो आज की इस पोस्ट में हम इसी सम्बन्ध में बात करने वाले हैं |
पैसा इन्वेस्टमेंट कहा करे (Paisa Invest Kaha Kare)
दोस्तों मान लो आप एक गरीब या माध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखते हैं | लेकिन आपने अपनी मेहनत से लाखों रुपये कमा लिए तो आपको अपने पैसो को सही जगह खर्च करना आना चाहिए | सबसे पहले तो आप अपनी ज़िन्दगी की जरुरी चीजें खरीदने में अपना पैसा लगा सकते हैं | जैसे अपने और अपने परिवार के लिए कपडे, जूते, घर का फर्नीचर, टीवी, फ्रिज, मोबाइल, कंप्यूटर आदि | इसके अतिरिक्त आप अच्छा खाने – पिने पर भी खर्चा कर सकते हैं | क्योंकि यह सभी चीजें आपको और आपके परिवार को खुश रखती हैं |
कार भी जरुरी है
और अगर आपके पास थोडा ज्यादा पैसा है तो आप अपने लिए एक कार भी खरीद सकते हैं | क्योंकि आज के जमाने में यह भी बहुत जरुरी चीज बनती जा रही है | और जब आपके पास पैसा आता है तो आपको अपने शोक भी पूरे करने चाहिए | जैसे घूमना फिरना, नई जगहों पर जाना आदि | जिसके लिए कार होना बहुत जरुरी है | कार आप दो तरीके से ले सकते हैं, पहला की आप साड़ी पेमेंट एक बार में कैश देकर कार अपने घर ला सकते हैं | दूसरा आप लोन लेकर भी कार खरीद सकते हैं | कार के लिए लोन लेने की जानकारी आप हमारी इस पोस्ट को पढ़कर ले सकते हैं | पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
घर भी जरुरी है
कुछ महीने या साल पैसा कमा कर अपने अपने जरुरी चीजें और शोक पूरा कर लिया है और आपने और भी पैसा कमा लिया है तो अब आप आपने लिए एक बड़ा घर भी लेना चाहोगे | घर पर निवेश करना फायदेमंद भी हो सकता है | क्योंकि खरीदी गई प्रोपर्टी की कीमत भी समय के साथ साथ बढती जाती है |
घर या कोई प्रोपर्टी भी अप दो तरीकों से खरीद सकते हैं | पहला एक बार में पूरा कैश या नगद देकर | और दूसरा बैंक से लोन लेकर | अगर आप बैंक से लोन लेकर घर खरीदना चाहते हैं तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़कर पूरी जानकारी ले सकते हैं | पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट कहां करें (Share Market Me Paisa Kahan Invest Kare in Hindi)
कई लोगों के पास बहुत अधिक पैसा होता है और कई लोगों के पास एक सीमा में ही पैसा होता है | और दोनों तरह के लोगों के लिए निवेश का एक माध्यम शेयर बाज़ार हो सकता है | आज लाखों लोग शेयर मार्किट में पैसा लगते हैं और पैसे से पैसा कमाते हैं |
अगर आपके पास भी कुछ अतिरिक्त पैसा है तो आप शेयर बाज़ार में पैसा लगा सकते हैं | लेकिन आपको एक बात ध्यान रखनी होगी की यहाँ निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है | क्योंकि बाज़ार ऊपर नीचे होता रहता है | शेयर मार्किट में पैसा लगाने के लिए आपको इसकी जानकारी लेनी चाहिए या फिर किसी एक्सपर्ट से सलाह लेकर आप इसमें पैसा लगा सकते हैं |
अगर आप एक अच्छी कंपनी और सही समय और शेयर का रेट देखकर निवेश करते हैं तो आपको बहुत अच्छा लाभ हो सकता है. जैसे टाटा कम्पनी का शेयर रेट (tata investment share price), अम्बानी के कंपनी के शेयर, महेंद्र कम्पनी के शेयर आदि.
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund Me Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों अगर आप कम जोखिम उठाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो अप शेयर मार्किट के स्थान पर म्यूच्यूअल फंड में पैसा लगा सकते हैं | क्योंकि म्यूच्यूअल फंड में आपका पैसा एक कम्पनी या प्रोजेक्ट की जगह कई जगह निवेश किया जाता है | जबकि शेयर बाज़ार में हर एक कम्पनी में अलग अलग अलग पैसा लगाया जाता है | अगर एक कंपनी का शेयर का भाव नीचे जाता है तो आपको नुक्सान हो सकता है |
Fixed Deposit इन्वेस्टमेंट कहा करे
पैसा इन्वेश करने का सबसे पुराना तरीका है फिक्स्ड डिपोजिट जिसे शोर्ट फॉर्म में FD भी कहा जाता है | FD में पैसा निवेश करना सबसे कम जोखिम भरा होता है | क्योंकि इसमें आपको एक समय के बाद निश्चित ब्याज मिलता है | चाहे यह पैसा किसी भी कम्पनी या प्रोजेक्ट में लगाया गया हो |
निष्कर्ष : Paise Invest Kaha Karen
पैसा निवेश करना भी एक कला है | जिसने इस कला को सीख लिया वह पैसे से पैसा कमा सकता है | आज की पोस्ट “पैसे कहाँ निवेश करें | How to Invest Money in Hindi” में हमने आपको पैसे निवेश करने के कुछ टिप्स दिए हैं | इन सभी की डिटेल्स में जानकारी भी आपको आने वाली पोस्ट में दी जायंगी | और इसके साथ ही आपको पैसे कमाने और पैसा निवेश करने के नए तरीकों के बारे में बताया जायगा |
आशा करते हैं आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई होगी | अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें | और हमें ऐसी ही पोस्ट और लिखने के लिए प्रेरित करने के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिये |
हम अपने ब्लॉग में पैसे इन्वेस्ट करने और पैसे कमाने के शानदार तरीके बताते रहते हैं. इसीलिए हमारे ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब जरुर करें.
जय हिन्द – जय भारत
यह भी पढ़ें :
When I originally commented I clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now each time a comment is added I get four emails with the same comment. Is there any way you can remove me from that service? Thanks!
Usually I do not read article on blogs, but I wish to say that this write-up very forced me to try and do so! Your writing style has been surprised me. Thanks, very nice article.
I’ve been browsing online more than three hours today, yet I never found any interesting article like yours. It is pretty worth enough for me. Personally, if all web owners and bloggers made good content as you did, the net will be much more useful than ever before.
Haznedar Elektrikçi Acil arızada kısa sürede geldi. https://www.kobinerede.com/usta-elektrikci.f.html