काशीपुर बार एसोसिएशन का आज पुलिस के विरोध में कार्य पूर्ण रूप से रहा बंद।

सब अधिवक्ता गण आज न्यायिक कार्यो से विरत रहे काशीपुर के बार के अध्यक्ष संजय चौधरी व सचिव प्रदीप चौहान ने कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की गई तो यह आंदोलन और बढ़ेगा और बड़े स्तर पर यह आंदोलन शुरू होगा। वही संजय रुहेला एडवोकेट ने कहा है पुलिस की कार्य प्रणाली संदेहपूर्ण है, वह जानबूझकर इस मामले को तुल देना चाहती है। इसलिए बह निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है, वरना यह मामला कब का निपट गया होता।

इस मीटिंग में बार के अध्यक्ष सचिव के अलावा संजय रूहेला, उमेश जोशी, शैलेंद्र मिश्रा, मोहम्मद ताजवर अब्बास नकवी, कैलाश बिष्ट, रहमत अली,अरविंद कुमार, हीरा बंगारी ,अनिल शर्मा हिमांशु बिश्नोई ,राम कुमार चौहान, ममता सैनी ,प्रयाग दर्शन रावत आदि अधिवक्ता गण मौजूद थे

4 Comments

  1. Hey there would you mibd letting me know which webhost you’re using?
    I’ve loaded our blog in 3 completely different browsers
    and I must say this blog loads a lot quickeer then most. Can youu recommend a good hosting provider at a
    fair price? Cheers, I appreciate it! https://Glassi-Freespins.blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *