इंडिया अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला | India International Trade Fair 2019
हर साल प्रगति मैदान में लगाने वाला इंटरनैशनल ट्रेड फेयर कल से यानी 14 नवम्बर, दिन गुरुवार से शुरू हो जायगा l इस बार 39वां ट्रेड फेयर (व्यापार मेला) लगया जा रहा है l यह व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक लगाया जायगा । अगर आप ट्रेड फिरे में घुमने का मन बना रहे हैं तो आपको यह इसकी तारिख और समय याद रखना होगा l क्योंकि 14 से 18 नवम्बर तक यह सिर्फ कारोबारियों के लिए खोला जायगा । और आम जनता के लिए यह 19 नवंबर से इसे खुलेगा । व्यापार मेले में अबकी बार केवल तीन गेटों से एंट्री रखी गई है। मेले में रोजाना 20 से 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है । जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो सकती है l इसीलिए आपको सड़क मार्गों का भी ध्यान रखना है l
व्यापार मेले की तारिख, खुलने और बंद होने का समय
इसबार का व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक लगेगा । मेले में प्रवेश का समय सुबह 9.30 से शाम 5.30 तक रखा गया है। इस बार व्यापार मेले की थीम “ईज ऑफ डूइंग बिजनस” रखी गई है।
व्यापार मेले की टिकिट कितनी है ?
व्यापार मेले में कारोबारियों के लिए टिकट का मूल्य 500 रुपये रखा गया है जो की 14 से 18 नवम्बर तक होगा और इसे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है । आम लोगों के लिए टिकिट के रेट नेशनल छुट्टियों में थोडा अधिक रखे गए हैं जबकि आम दिनों में रेट कम होते हैं l यह टिकिट बच्चों, युवाओं के लिए अलग अलग रखे गए हैं l जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है l
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला टिकिट सारणी :
वर्ग | दिन | टिकिट मूल्य |
व्यापारियों के लिए | 14 से 18 NOV. | 500 रुपये/- |
आम आदमी | सोमवार-शुक्रवार | 60 रुपये/- |
बच्चे | सोमवार-शुक्रवार | 40 रुपये/- |
आम आदमी (हॉलिडे) | शनिवार-रविवार | 120 रुपये/- |
बच्चों के लिए (हॉलिडे) | शनिवार-रविवार | 60 रुपये/- |
कौनसे गेट से करें प्रवेश ?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आम लोगों के लिए प्रवेश केवल गेट नंबर 1, 10 और 11 से दी जायगी । और केवल शाम 5 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। ।
कौनसे हॉल में क्या देखें ?
प्रगति मैदान में बहुत बड़े बड़े हॉल हैं l और व्यापार मेले को पूरा देखने के लिए एक दिन कम पड़ सकता है l अगर आप थोडा सिस्टम से मेला घूमने जायंगे तो आपका समय बर्बाद नहीं होगा और आप अधिक से अधिक मेले में लगी स्टाल्स को देख पायंगे l इसके लिए आपको नीचे दी गई लिस्ट को याद रखना है जिसमे बताया गया है की कौनसे केटेगरी के स्टाल कौनसे हॉल में लगाये गए हैं :-
हॉल नम्बर | |
7 | भारत सरकार के मंत्रलयों से जुडी स्टाल- लघु उद्योग, स्वास्थ्य, न्याय, अल्पसंख्यक आदि l |
9 और 10 | इस हॉल में विदेशी स्टाल्स को लगाया जायगा l |
11 | यहाँ आम जरुरत के सामानों से सम्बंधित स्टाल्स लगाई जायंगी – जैसे कॉस्मेटिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन, कंप्यूटर, मोबाइल, जूते, स्वास्थ्य, खाद्य आदि |
12 और 12A | यहाँ पर देश के अलग अलग राज्यों के पविलियन लगाये जायंगे |
ट्रेड फेयर कैसे पहुंचें ?
अगर आप मेट्रो से व्यापर मेला देखने आते हैं तो आप प्रगति मैदान और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर उतरकर सीधे पैदल ही यहाँ आ सकते हैं। और अगर आप बस से आ रहे हैं तो दिल्ली-एनसीआर से आने वाले लोग मथुरा रोड और भैरो रोड बस स्टैंड पर उतर सकते हैं।
अपनी गाडी से कैसे पहुंचे और पार्किंग कहाँ होगी ?
अगर आप अपनी गाड़ी से मेला देखने आना चाहते हैं तो आपको भैरो मंदिर, चिड़ियाघर, मान सिंह रोड पर जाबता मस्जिद, रक्षा भवन, विज्ञान भवन के पीछे, इंदिरा गांधी कला केंद्र के पीछे जाना होगा l जहाँ आप अपनी गाड़ी की पार्किंग कर सकते हैं। इनमें भैरो मंदिर और चिड़ियाघर की पार्किंग पर शुल्क देना होगा।
ट्रैफिक समस्या को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों को मेट्रो या बस से ट्रेड फेयर आने की अपील की है। या आप अपनी कार को पूल करके आ सकते हैं । अगर आप ऑटो का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गेट नंबर-1 पर प्रीपेड ऑटो की सुविधा भी मिल जायगी ।
टिकिट कहाँ से मिलेगा?
व्यापार मेले का टिकिट केवल ऑनलाइन और दिल्ली-एनसीआर के कुछ मेट्रो स्टेशनों में मिलेंगे। आपको ध्यान रखना होगा कि मेले में आने से पहले आप अपना टिकिट ऑनलाइन बुक कर लें या किसी मेट्रो स्टेशन से ले लें l क्योंकि इस बार प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर कोई टिकट विंडो नहीं मिलेगी । और ट्रेड फेयर में और इसके आस पास भी टिकट की बिक्री नहीं की जाएगी। ऑनलाइन टिकिट बुक करने के लिए आपको ट्रेड फेयर की वेबसाइट (http://indiatradefair.com/) या Book My Show की वेबसाइट या एप पर जाना होगा l ऑनलाइन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें l
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
1WIN APK download made easy – enjoy crash games and win cash directly to your wallet.
Get Aviator APK latest version for Android
Top insights from our aviator game review
Reviews highlight Lucky Jet and beat the odds.
Spot on with this write-up, I seriously believe this amazing site needs
far more attention. I’ll probably bee back again to read more,
thanks for the advice! https://fortune-glassi.Mystrikingly.com/
Casino mirror helps during website maintenance
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.