कुमाऊँ युनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसकी अंतिम तिथी 6 जुलाई थी। इस बार भी कॉलेजों में एडमिशन मैरिट के आधार पर किये जाएंगे। कई कॉलेजों की मेरिट लिस्ट तैयार हो गई है और उन कॉलेजों में 12 जुलाई से प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। अन्य कॉलेजों में भी इसी प्रकार मेरिट लिस्ट जल्द लगाई जायगी ।
Kumaun University Admission 2019
प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र- छात्राओं को 12 जुलाई से अपने प्रमाण पत्रों को कॉलेज में जांच के लिए ले जाना अनिवार्य होगा। जो छात्र बीए, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेना चाहते है, वह मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखने के बाद नीचे लिखे दस्तावेज कॉलेज में ले जाएं ।
कुमाऊँ विश्विद्यालय में प्रवेश के लिए यह दस्तावेज जरुरी – Kumaun University Admission 2019
1- हाई स्कूल, इंटर की अंक तालिका व प्रमाण पत्र
2- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
3- टीसी सीसी
4- आधार कार्ड
5- 4- फोटो
6- जाति प्रमाण पत्र (sc st obc)
मेरिट लिस्ट महाविद्यालय के सूचना पट पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.