मतदान के लाभ और हानि : Vote Dene Ke Fayde

आम चुनाव का समापन हो चूका है l और 23 मई को नतीजे आने वाले हैं l 17वीं लोकसभा के लिए कुल 62.87 फीसद मतदान हुआ है l जो की ठीक ठाक मतदान  कहा जा सकता है l लेकिन यह और भी अधिक हो सकता है अगर चुनाव आयोग और सरकार कुछ ऐसा नियम बनाए जिससे वोट देने वाले मतदाता को कोई न अकोई एक फायदा जरुर मिले l और वोट ना देने वाले को वह फायदा ना दिया जाए l ऐसा करने से बहुत सारे मतदाता वोट करने जरुर जायंगे और मतदान प्रतिशत भी बढ़ जायगा l जिसका फायदा  (Advantages of Voting) हमारे लोकतंत्र को जरुर होगा l

अभी चुनावों में बहुत सारे मतदाता लापरवाही करते हैं l कुछ लोगों के तो मतदाता लिस्ट में नाम ही नहीं होते l और ना ही वोटर वोटर लिस्ट में नाम लिखवाने में ज्यादा रूचि दिखाते हैं l और कुछ वोटर मतदान के कुछ ड़ों पहले ही घुमने फिरने का कार्यक्रम बना लेते है l और कुछ तो ऐसे हैं उन्हें सरकार से कोई लेना देना नहीं होता l और वह घर में ही आराम से टीवी देखना पसंद करते हैं l ऐसे मतदाता से देश को और लोकतंत्र को मजबूती नहीं मिलती है l और हर बार लगभग 40% वोटर की आवाज़ दब के रह जाती है l

मतदान के लाभ और हानि (Vote Dene Ke Fayde in Hindi)

अब आप सोच सकते हैं कि 40% वोट ना होने से कई  बार अच्छे नेता देश को नहीं मिल पाते और एक निकम्मी कमज़ोर सरकार  बन जाती है l   जिससे देश विकास नहीं करता l अच्छी योजनायें नहीं बन पाती l  युवाओं को रोज़गार नहीं मिलता  l कानून का नियंतरण कम हो जाता है l भ्रष्टाचार बढ़ जाता है l और समाज में अराजकता फ़ैल सकती है l

इसीलिए सरकार और चुनाव आयोग को इस बारे में जरुर सोचना क्योंकि यह देश के भविष्य का सवाल है l यह 40% लोग मतदान से दूर क्यों रहते हैं l इनमे से कुछ लोगों की तो सही में कोई मज़बूरी होगीl लेकिन पूरी 40% की मज़बूरी नहीं हो सकती की वह वोट देने नहीं आया सके l इसलिए न्यूज़ वन नेशन की मांग है की वोट देने वाले को कम से कम  एक फायदा जरुर मिलना चाहिए l और जो वोट नहीं देता उसे इस फायदे से मुक्त कर देना चाहिए l जिससे मतदान प्रतिशत जरुर बढेगा और लोकतंत्र को फायदा होगा l देश को दमदार नेता मिलेंगे और सरकार भी स्थाई व् मजबूत होगी l

यह न्यूज़ वन नेशन का नजरिया है l अगर आपके पास भी ऐसा कोई नया विचार हो तो हमें जरुर लिखें l

जय हिन्द

2 Comments

  1. Unquestionably believe thaqt which you said.

    Your favorite reason seemed to be on the web the simplest thing to
    be aware of. I say tto you, I certainly get annoyed
    while people consider worries that they plainly don’t know about.

    You managed to hit thee nail upon the top and also
    defined out the whole thing without having side effect , people can take a signal.
    Will likely be back to get more. Thanks https://z42mi.mssg.me

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *