Subh vichar

कभी-कभी बड़ी कामयाबी के लिए छोटी-छोटी इच्छाओं से हारना पड़ता है।

Hindi thought
Hindi thought
Subh vichar

दुख सुनने वाला न हो,
तो खुद ही, उस दुख को
याद करके, रो लेना चाहिए,
मन हल्का हो जाएगा ।

Subh vichar

दूसरों से motivation लेने
के बजाय, खुद का दुख और
परिस्थिति को याद कर लो,
खुद ही motivated हो जाओगे।

Hindi thoughts for students

हालात जैसे भी हो, आदमी
को हमेशा धैर्य रखना चाहिए,
क्योंकि
वक्त से पहले और किस्मत
से ज्यादा किसी को नहीं मिलता।

Subh vichar

हम क्या हैं ये दूसरों को बताने
की जरूरत नहीं है, वक्त और हालात
सबके रंग दिखा देती हैं।

Vichar

सच बोलने वाला इंसान हमेशा अकेले खड़ा रह जाता हैं

Subh vichar

ग़म इस बात का नहीं की झूठ बोला हमने, बस जिसके खातिर बोला, उसने ही साथ छोड दिया, खुशी इस बात की हैं अब तेरा झूठा साथ दूर हो गया।

Vichar

प्रिय दोस्तों, विचार कोई भी हो, सिर्फ उसे पढ़ कर या किसी को सुना कर कभी भी पूरा (सार्थक) नहीं होता, ये तभी सार्थक होता हैं जब, आप किसी भी बातों का पालन या उसे आदत में डालें।

2 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *