Uttarakhand Open University UOU : उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए |

उत्तराखंड मुक्त विश्वविध्यालय  में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है l हर शहर या गाँव में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की शाखा ना मिलने के कारण आवेदन करने वालों को बहुत समस्यओं का सामना करना पड़ता है l जैसे ऑनलाइन आवेदन कैसे होगा,  कौन कौनसे दस्तावेज लगेंगे (Uttarakhand Open University Admission ) , फॉर्म  कहाँ  जमा होगा,  प्रवेश पत्र कहाँ  मिलेगा, परीक्षा कहाँ होगी, प्रश्न पत्र कैसे आयगा  आदि l इन सभी सवालों के जवाब हम आपके लिए लाते रहंगे l आज हम आपको बताने जा रहे हैं की उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कौनसे कौनसे से दस्तावेज लगाए जाते हैं और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें l

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो आपको स्कैन करन होता है और फॉर्म भरते समय इन्हें अपलोड करना होता है –

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश | Uttarakhahnd Open University Documents | UOU Admission Documents 

  1. Candidate’s Photograph – आपके पास अपनी लेटेस्ट फोटो होनी चाहिए l
    Candidate’s Signature – आपके पास अपने हस्ताक्षर होने चाहिए l
    3. 10th Marksheet/Certificate – हाई स्कूल की मार्कशीट/सनत होनी चाहिए l
    4. 12th Marksheet/Certificate – इंटरमीडिएट की मार्कशीट/सनत होनी चाहिए l
    5. Eligibility Document –  और जिस कोर्स के लिए आवेदन कर रहे है उसकी योग्यता का दस्तावेज भी होने चाहिए l जैसे अगर आप मास्टर डिग्री के लिए अवेदा कर रहे हैं तो आपके पास ग्रेजुएट डिग्री की मार्कशीट/सनत होनी चाहिए l
    6. Self declaration form duly filled and signed by the candidate – फॉर्म केर अंत में आपसे सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी अपलोड करना होता है l इसे आप उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं l

सेल्फ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड करने के स्टेप | यूओयू | डिक्लेरेशन फॉर्म | UOU Admission

  • सबसे पहले आपको उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://online.uou.ac.in/ खोलनी है ;
  • इसके बाद आपको Click Here for Proceed) क्लिक हियर तो प्रोसीड – पर क्लिक करना होता है l
  • फिर आपको “मैं सभी नियमों/निर्णयों और विनियमों का पालन करूंगा/करूंगी” वाले विकल्प पर टिक करके ‘For New Student Only’ पर क्लिक करना होता है l
  • आप आपको अपलोड होने वाले सभी दतावेज दिखाई देंगे l 6 नंबर पर
    Download Self Declaration Form का लिंक दिया होगा l इसपर क्लिक करके आपको इसका प्रिंट निकलना होता है और इसमें अपना और अपने पिता और माता का नाम लिखना होता है और अपने हस्ताक्षर करके स्कैन करना होता है l

सभी दस्तावेज स्कैन करने के बाद आपको उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (uttarakhand open university) का आवेदन शुरू करना चाहिए l इसके लिए हमने एक वीडियो तैयार किया है आप स्टेप बाई स्टेप देख सकते हैं की फॉर्म कैसे भरते हैं l

UOU Online Admission Form Video :

UOU Kya Hai | UOU Full form

UOU उत्तराखंड का एक मुक्त विश्वविद्यालय है. UOU अंग्रेजी के तीन शब्दों से मिलकर बना है. जिसमें U का मतलब होता है Uttarakhand, O का मतलब होता है Open और फिर से U का मतलब होता है University, अब अगर सभी शब्दों को मिलकर देखें तो UOU की फुल फॉर्म (UOU Full Form) होगी Uttarakhand Open University. और UOU का हिंदी में अर्थ होगा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय.

Uuttarakhand Open University से सम्बंधित अन्य किसी भी जानकारी की जरुरत है तो हमें कमेंट जरुर करें l

यह भी देखें –

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया
Share

One comment

Neha को प्रतिक्रिया देंCancel Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *