“स्वच्छ जल, स्वच्छ मन‘
निरंकारी सत्गुरु द्वारा ‘प्रोजेक्ट अमृत’का शुभारंभ”

जल की स्वच्छता के साथ, मन की स्वच्छता भी आवश्यक– सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज काशीपुर, 26 फरवरी, 2023:- आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान् में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद सेआज प्रातः 8.00 बजे ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ स्थानीय काशीपुर ब्रांच नगर निगम के महापौर श्रीमती उषा चौधरी द्वारा श्री तीर्थ स्थल द्रोणा सागर काशीपुर में किया गया।इसके साथ ही सत्गुरु माता जी के पावन आशीर्वाद से यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के 1100 से अधिक स्थानों के 730 शहरों, 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में विशाल रूप से एक साथ आयोजित की गई। बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य निर्देशन में ‘अमृत परियोजना’ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल ब्रांच- काशीपुर के सभी अधिकारीगण, पार्षद अनिल जी, गणमान्य अतिथि तथा लगभग 400 की संख्या में स्वयंसेवक और सेवादल के सदस्य सम्मिलित हुए। भाई साहब राजेंद्र अरोरा जी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। सेवादल के संचालक श्री प्रवीण अरोड़ा के निर्देश पर शिक्षक विनोद चड्ढा, सहायक शिक्षक अशोक कुमार, एवं तरसेम सिंह, बहनों की सेवा दल की शिक्षिका श्रीमती सुनीता खेड़ा, श्रीमती रीटा जी की देखरेख में समस्त सेवा का कार्य बड़े सुंदर ढंग से किया गया। इस तीर्थ स्थल पर आने जाने वालों के द्वारा इस कार्य के प्रति संत निरंकारी मिशन की बहुत प्रशंसा की गई।मुख्य रूप से संत निरंकारी मंडल दिल्ली से…
निरंकारी सत्गुरु द्वारा ‘प्रोजेक्ट अमृत’का शुभारंभ”