दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सरकार आये दिन कोई ना कोई कदम उठाती रहती है, क्योंकि सड़क हादसों में हर साल लाखों लोग मारे जाते हैं , ऐसे ही एक कड़ा कदम हैदर बाद की ट्रेफिक पुलिस ने उठाया है, और उन्होंने
नाबालिगों बच्चों को सड़कों पर ड्राइविंग से रोकने के लिए उनके पैरंट्स के को जेल में डाल दिया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च और अप्रैल महीने में यहां 26 ऐसे माता पिता को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनके 18 साल से कम उम्र के बच्चे सड़क पर ड्राइविंग करते हुए पाए गए थे ,
हैदराबाद ट्राफिक पुलिस इन दिनों पैरंट्स और बच्चों के लिए काउंसलिंग सेशन आयोजित कराने से लेकर एफआईआर दर्ज करा रही है ताकि ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुकता बनी रहे।
आपको बता दें की हैदराबाद ट्राफिक पुलिस ने ही फरवरी में 45 पैरंट्स को सलाखों के पीछे डाल दिया था,
इसके अलावा प्रत्येक अभिवावक पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस सख्त कार्रवाई के पीछे वजह नाबालिगों के ऐक्सिडेंट मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी है। इसकी एक वजह शराब पीकर गाड़ी चलाना भी है।
ऐसी ही सख्त कार्यवाही अगर पूरे देश में की जाये तो सड़क दुर्घटनाओं पर कुछ हद तक रोक लगाईं जा सकती है, हम मोदी सरकार से और परिवहन मंत्री से अपील करते हैं की जल्द से जल्द ऐसा कानून पूरे देश में लागू किया जाए और हर साल सड़कों पर हो रही सैकड़ों मौतों को रोका जाए .
अगर आप भी हमारी बात से सहमत हैं तो इस खबर को ज्यादा से ज्याद शेयर करें और प्रधान मंत्री मोदी जी और उनकी टीम तक ये बात पहुचाने में सहयोग करें – जय हिन्द जय भारत