देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक छोटी सी लापरवाही से एक मां की गोद सुनी हो गई. यहां के रोहिणी में ढाई साल के दो बच्चों की मौत वॉशिंग मशीन में डूबने से हो गई. ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब बच्चों की मां महज़ 6 मिनट के लिए घर से बाहर निकली थीं वॉशिंग मशीन में पानी था और बच्चे खेलते हुए वॉशिंग मशीन तक पहुंच गए थे. ये दर्दनाक हादसा रोहिणी के अवंतिका अपार्टमेंट में हुआ. दोनों बच्चे जुड़वां थे, और साथ खेलते वक्त वो दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. घर के बाहर से जब बच्चों की मां पहुंची तो चीख-पुकार मच गई.
इस हादसे ने एक बार फिर हम सबको सचेत किया है कि हमें अपने बच्चों का ख्याल किस हद तक रखना चाहिए. हमारी जरा सी लापरवाही किस हद तक हम पर भारी पड़ सकती है.